बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की तबियत बिगड़ गई है. अपने इलाज के सिंगापुर के लिए आज यानी शनिवार को दिल्ली के लिए रवाना हुए. इस बीच सोनिया गाँधी से भी मुलाकात करेंगे. बता दें, पटना से जाते हुए लालू यादव ने BJP पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि 2024 में बीजेपी का सफाया होना तय है. इतना कहते हुए वो अपनी कार में बैठ गए. लालू यादव 10 बजे की फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं. समझा जा रहा है कि लालू यादव और सोनिया गांधी के मुलाकत से बिहार की राजनीति और 2024 के चुनाव में बड़ा असर देखने को मिल सकता है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस में भी राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की दावेदारी को लेकर वोटिंग होनी है. ऐसे में समझा जा रहा है कि दोनों में कई मुद्दों को लेकर बातचीत हो सकती है.
किडनी का इलाज कराने जा रहे सिंगापुर
बताया जा रहा है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सिंगापुर में अपने किडनी का इलाज करवाएंगे. इसके लिए उन्होंने सीबीआई कोर्ट से इजाजत मांगी थी, जो उन्हें मिल गयी है. लालू प्रसाद की किडनी ने काम करना बंद कर दिया है. इसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट कराने की सलाह दी थी. लालू यादव की बेटी और दामाद अभी सिंगापुर में ही रह रहे हैं. ऐसे में समझा जा रहा है कि उनके रहने से वहां इलाज में बड़ी मदद मिलेगी. इससे पहले कई वर्षों तक लालू यादव का दिल्ली एम्स और रांची के रिम्स में इलाज चल रहा था.
महागठबंधन की सरकार बनने के बाद बिहार लौटे थे लालू
बिहार में नीतीश कुमार ने बीजेपी का साथ छोड़कर महगठबंधन की सरकार बनायी. इसके बाद लालू प्रसाद यादव बिहार लौटे थे. उनके बिहार लौटने पर नीतीश कुमार ने राबड़ी देवी के आवास पर उनसे मुलाकात की थी. इसके साथ ही, पिछले दिनों लालू यादव लगातार मीडिया में सामने आकर बीजेपी पर बड़ा हमला कर रहे हैं. हालांकि लालू यादव ने अमित शाह की बिहार रैली पर पूछे गए प्रश्न का कोई जवाब नहीं दिया. मगर बिहार 2024 में बीजेपी के लिए इतना आसान नहीं होगा ये उन्होंने समझा दिया है.