बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस और समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने राज्यसभा में बॉलीवुड इंडसट्री को लेकर हो रहे विवाद पर अपनी बात रखी है। जया ने कहा कि बॉलीवुड को बदनाम करने की साजिश की जा रही है। उन्होंने कहा, ‘जिन लोगों ने फिल्म इंडस्ट्री से नाम कमाया, वे इसे गटर बता रहे हैं। मैं इससे बिल्कुल सहमत नहीं हूं। मैं सरकार से अपील करती हूं कि वो ऐसे लोगों से कहे कि इस तरह की भाषा का इस्तेमाल न करें।’
जया के इस स्टेटमेंट पर कई सेलेब्स ने उन्हें सपोर्ट किया है जिसमें सोनम कपूर भी शामिल हैं। सोनम ने जया को सपोर्ट करते हुए ट्वीट किया, ‘मैं बड़ी होकर जया बच्चन जैसी बनना चाहती हूं।’
I want to be her when I grow up.. https://t.co/gXMBGu1ifA
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) September 15, 2020
सोनम के इस ट्वीट पर उन्हें काफी निगेटिव कमेंट्स मिल रहे हैं। कोई कह रहा है कि और कितना बड़ा होना है आपको? तो कोई कह रहा है कि पहले उनसे पूछ लीजिए कि उन्हें दिक्कत तो नहीं।
अनुभवन सिन्हा का रिएक्शन
फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा ने जया बच्चन का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘जया जी को सादर प्रणाम भेजता हूं। जिनको पता नहीं, वे देख लें। रीढ़ की हड्डी ऐसी दिखती है।’
जया जी को सादर प्रणाम भेजता हूँ। जिनको पता नहीं वो देख लें। रीढ़ की हड्डी ऐसी दिखती है। pic.twitter.com/HUbQz8uu9t
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) September 15, 2020