सैफ अली खान जल्द ही अपनी ऑटोबायोग्राफी लॉन्च करने वाले हैं। सैफ अपनी इस किताब में, अपने जीवन में आए उतार चढ़ाव, परिवार, कामयाबी और फेलियर, अपनी प्रेरणाओं और फिल्मों के बारे में लिखेंगे। हाल ही में करीना ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह सैफ की ऑटोबायोग्राफी को पब्लिश होने से पहले एडिट करना चाहेंगी।
करीना ने हाल ही में अनुपमा चोपड़ा को दिए इंटरव्यू में कहा, मैंने सैफ को कहा है कि तुम्हारी ऑटोबायोग्राफी को मैं एडिट करूंगी इससे पहले कि वो पब्लिश हो।
करीना ने आगे कहा कि मुझे डर लगता है पता नहीं वह क्या लिख दें।
रिपोर्ट्स के मुताबिक सैफ की बायोग्राफी को हार्पर-कॉलिन्स पब्लिश करेगा और ये किताब 2021 में आएगी। सैफ की इस ऑटोबायोग्राफी के जरिए फैन्स को उनकी जिंदगी के कुछ ऐसे किस्सों के बारे में भी पता चल पाएगा जिससे अब तक सभी अनजान हैं।