होमझारखंडसीएम सोरेन ने वर्ल्ड ट्रेड सेंटर का किया शिलान्यास, इन सामान के...

सीएम सोरेन ने वर्ल्ड ट्रेड सेंटर का किया शिलान्यास, इन सामान के निर्यात को मिलेगा बढ़ावा

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोर कैपिटल एरिया में 44 करोड़ की लागत से बननेवाले वर्ल्ड ट्रेड सेंटर का शिलान्यास किया. विदेश व्यापार महानिदेशालय का होगा कोर कैपिटल एरिया में निर्माण. इससे पूर्व निर्यात संबंधी गतिविधियों की उत्पादकता बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने राज्य निर्यात संवर्धन समिति और जिला निर्यात संवर्धन समिति का गठन किया है. वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के निर्माण में जुडको परियोजना के निष्पादन के लिए एक तकनीकी और कार्यान्वयन एजेंसी के रूप में कार्य करेगा.

बुनियादी सुविधा को मिलेगा बढ़ावा
बता दें, राज्य सरकार वर्ल्ड ट्रेड सेंटर का निर्माण कर बुनियादी सुविधा को बढ़ावा देने का काम करेगी. वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, रांची कृषि खाद्य उत्पाद, कपड़ा, तसर उत्पाद और इंजीनियरिंग सामान के निर्यात को बढ़ावा देगा. झारखंड देश में सबसे अधिक रेशम का उत्पादन करता है, जिसका देश के कुल उत्पादन में 76.4 प्रतिशत हिस्सा है. झारखंड से निर्यात हुई वस्तुओं का आकलन करें, तो 2020-21 में राज्य से कुल निर्यात 1,622.31 मिलियन अमेरिकी डालर रहा. राज्य से निर्यात 2021-22 (फरवरी 2022 तक) में 2,201.55 मिलियन अमेरिकी डालर था.

राज्य से निर्यात की जानेवाली प्रमुख वस्तु
वहीं, राज्य से निर्यात की जानेवाली प्रमुख वस्तुओं में लोहा, इस्पात, आटो पार्ट्स, लोहा और इस्पात के उत्पाद हैं. झारखंड से निर्यात का 32 प्रतिशत दक्षिण एशियाई देश जैसे बांग्लादेश और नेपाल को जाता है. राज्य का 25 प्रतिशत निर्यात दक्षिण पूर्व एशियाई बाजारों में जाता है. इसमें वियतनाम सबसे ऊपर है. निर्यात 13 प्रतिशत इटली जैसे यूरोपीय देशों और 11 प्रतिशत चीन जैसे पूर्वी एशियाई बाजार में किया जाता है.

 

Most Popular