बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने अपना न्यू ईयर करण जौहर और मनीष मल्होत्रा के साथ सेलिब्रेट किया। मनीष मल्होत्रा ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन की ये तस्वीरें शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा- आप सभी को नए साल की ढेरों शुभकामनाएं। फोटो में सिद्धार्थ और कियारा एक विशालकाय क्रिसमस ट्री के सामने खड़े होकर पोज दे रहे हैं। उनके साथ ही करण जौहर और मनीष मल्होत्रा भी नजर आ रहे हैं।
ब्लैक आउटफिट में दिखे करण-सिद्धार्थ मल्होत्रा
करण जौहर, मनीष मल्होत्रा और सिद्धार्थ शुक्ला जहां ब्लैक आउटफिट में हैं, वहीं कियारा आडवाणी ने ग्रीन कलर की खूबसूरत डिजाइनर ड्रेस हाई हील्स के साथ पहनी हुई है। तस्वीर में कियारा और सिद्धार्थ को एक साथ देखकर फैंस ने कमेंट सेक्शन में तारीफों की झड़ी लगा दी और हैशटैग #Sidkiara उनकी शादी के बारे में सवाल करना शुरू कर दिया।
View this post on Instagram
सिड-कियारा की फोटोज पर फैंस का रिएक्शन
एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा- सिड कियारा बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन कपल हैं। एक फैन ने लिखा- यह जोड़ी तो मेड फॉर ईच अदर है। बता दें कि शेरशाह फेम इस कपल ने अपना न्यू ईयर दुबई में मनाया, क्योंकि दोनों की साथ में इस तरह की अन्य कई तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर सामने आई हैं। दोनों काफी वक्त से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं और अब फैंस को इनकी शादी का इंतजार है।
कब और कहां होगी सिद्धार्थ-कियारा की शादी?
एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘सिद्धार्थ और कियारा 6 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।’ जानकारी के मुताबिक 4 से 5 फरवरी को प्री वेडिंग फंक्शन शुरू हो जाएंगे। इस दौरान सिद्धार्थ और कियारा की फैमिलीज और फ्रेंड्स मिलकर मेहंदी, हल्दी और संगीत जैसी सेरिमनीज सेलिब्रेट करेंगे। खबर है कि शादी जैसलमेर पैलेस होटल में होगी।