बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ जबरदस्त एक्शन और डांस के लिए मशहूर हैं। वह अब सिंगिंग में भी हाथ आजमाने जा रहे हैं। उन्होंने अपने इस सिंगिंग डेब्यू का फर्स्ट लुक शेयर किया है। टाइगर ने इंस्टाग्राम पर मोशन पोस्टर को रिलीज करते हुए कैप्शन में लिखा, ”मैं हमेशा से ही अपने खुद के गाने पर थिरकना चाहता था, लेकिन कभी इसे आगे बढ़ाने की हिम्मत ही नहीं हो पाई। इस लॉकडाउन में बहुत सारा समय खुद को ढूंढने में बिताया और फिर जाकर कुछ नया मिला। ये एक अविश्वनीय अनुभव रहा और मैं इस छोटी सी कोशिश को जल्द ही आपके साथ साझा करने के लिए एक्साइटेड हूं।”
इस मोशन पोस्टर में टाइगर हाथ में माइक पकड़े हुए दिख रहे हैं। इस गाने को बिग बैंग म्यूजिक ने प्रोड्यूस किया है, जबकि डीजी मायने और अवितोश ने बोल लिखे हैं। वीडियो सॉन्ग का निर्देशन डायरेक्टर पुनीत मल्होत्रा कर रहे हैं। इससे पहले पुनीत, टाइगर के साथ फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में भी काम कर चुके हैं।
उर्वशी रौतेला ने किए कमांडो पुल-अप्स, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
तेलुगू एक्टर जय प्रकाश रेड्डी का कार्डियक अरेस्ट से निधन, फैन्स को लगा बड़ा झटका
वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार टाइगर श्रॉफ फिल्म बागी 3 में नजर आए थे। भारत में कोरोना वायरस के दस्तक देने के बावजूद टाइगर के फैन्स उनकी इस फिल्म देखने के लिए थियेटर्स पहुंचे थे। फिल्म को बॉक्स ऑफिस भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। इससे पहले साल 2019 में टाइगर की फिल्म वॉर रिलीज हुई थी, जो उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से अधिक का कारोबार किया था। वॉर में टाइगर और ऋतिक रोशन ने पहली बार साथ काम किया था।