बिहार अपने राज्य में रोजगार को लेकर कई प्रकार के योजना चला रही है। जिसमें से सरकार द्वारा हाल ही में एक आज फैसला लिया है। बिहार सरकार ने कहा कि बिहार के हर जिले में प्रशिक्षण केंद्र खोलेंगे। जिससे बिहार के युवाओं को अपने ही राज्य में रोजगार मिल सके आपको बता दें कि सात निश्चय 2 में इस योजना पर चर्चा की गई थी। वहीं इसके साथ ही साथ इस वर्ष बजट सत्र में इस योजना पर ज्यादा फोकस किया गया। आज के बजट सत्र में सात निश्चय 2 में सरकार 5हज़ार करोड़ रूपया खर्च करेगी।
सभी जिलों में मेगा स्किल प्रशिक्षण केंद्र में हिंदी में अंग्रेजी में युवाओं को पढ़ाया जाएगा हाथी साथ प्रशिक्षण पूरा हो जाने के बाद युवाओं को सर्टिफिकेट के साथ-साथ रोजगार भी मिलेग।
नीतीश कुमार के महत्वाकांक्षी सात निश्चय योजना के तहत अधिकांशत महिलाओं पर जोड़ दिया गया है। उस योजना के माध्यम से महिलाओं को सशक्त वह सक्षम योजना के माध्यम से महिलाओं को उद्यमी बनाने पर ज्यादा जोड़ दिया है। इसके साथ ही साथ पढ़ने वाली कन्याओं को 25 हजार और पचास हज़ार रुपए का राशि दी जा रही है।
इसके अलावा स्वास्थ्य के क्षेत्रों को मजबूत करने के लिए 242 स्वास्थ्य संस्थानों को वर्चुअल हब बनाने के लिए टेलीमेडिसिन की सेवा दी जा रही है। इसके साथ ही गोवंश को संरक्षण देने के लिए कॉल सेन्टर व मोबाइल एप्प के जरिये पशुपालन के डोर स्टेप सुविधा पर भी कार्य जारी है