बॉलीवुड स्टार संजय दत्त को लंग कैंसर की होने की खबर आने के बाद से उनका परिवार, फैन्स और सेलेब्स उनके ठीक होने के लिए दुआ कर रहे हैं। अब हाल ही में मान्यता ने संजय के लिए इमोशनल पोस्ट लिखा है। मान्यता ने लिखा, ‘रुक जाना नहीं तू कहीं हार के.. कांटों पे चल के मिलेंगे साए बहार के। हमें अपनी जिंदगी में अच्छे दिनों को वापस लाने के लिए बुरे दिनों से लड़ना होगा। कभी हारना मत।’
इससे पहले मान्यता ने बताया था अपना हाल
मान्यता ने हाल ही में अपनी फोटो शेयर कर दिल का हाल बताया था, ‘कभी-कभी आपको बस चुप रहना पड़ता है क्योंकि कोई भी शब्द ये नहीं समझा सकता है कि आपके दिमाग और दिल में क्या चल रहा है।’
कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि संजय दत्त को ट्रीटमेंट के लिए अमेरिका का 5 साल का वीजा मिल सकता है और वह मेमोरियल स्लोन कैंसर सेंटर में अपना इलाज करा सकते हैं। रिपोर्ट की मानें तो संजय की मां नरगिस ने 1980 और 1981 में उसी हॉस्पिटल में एडमिट थीं, जहां पर उन्होंने पैनक्रिएटिक कैंसर का इलाज करवाया था। सोर्स ने बताया कि संजय ने लंग कैंसर की जानकारी होने के बाद वीजा के लिए अप्लाई किया था। हालांकि, 1993 बम ब्लास्ट में दोषी होने के कारण उन्हें वीजा पाने में मुश्किल हो रही थी।
कंगना रनौत को Y+ की सुरक्षा मिलने पर कुब्रा बोलीं- क्या यह मेरे टैक्स के पैसे से दी जा रही?
खबर यह भी आई थी कि संजय को वीजा पाने के लिए उनके करीबी दोस्त ने मदद की है। वह इलाज के लिए पत्नी मान्यता और बहन प्रिया के साथ न्यूयॉर्क जा सकते हैं। खैर, संजय ने पहले से यह प्लान बनाकर रखा था कि अगर उन्हें यूएस का वीजा नहीं मिलता है तो वह कैंसर के इलाज के लिए सिंगापुर जाएंगे। हालांकि, अब जब सबकुछ ठीक है तो वह जल्द ही न्यूयॉर्क के लिए रवाना हो सकते हैं।
वैसे अमेरिका जाने से पहले अभी मुंबई में ही उनका इलाज चल रहा है।