होमबिहारश्रावणी मेला में श्रद्धालुओं को रेलवे की सौगात, चलायी जायएगी 5 स्पेशल...

श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं को रेलवे की सौगात, चलायी जायएगी 5 स्पेशल ट्रेनें, श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधा…

ब‍िहार में श्रावणी मेला के आयोजन की तैयार‍ियां जोर शोर से चल रही हैं। 14 जुलाई से सावन महीने की शुरुआत हो रही है। कोरोना काल के बाद देवघर जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी की उम्मीद है। ऐसे में भारतीय रेलवे ने श्रद्धालुओं के रेल आवागमन को सुगम और आरामदायक बनाने के लिए कदम उठाया है। रेलवे की ओर से पटना जंक्शन से 4 जोड़ी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी। जबकि, एक मेला स्पेशल ट्रेन पटना जंक्शन के रास्ते गया से चलेगी। कुछ ट्रेनें हर दिन तो कुछ साप्ताहिक चलेगी।

1.) 03507/03508 आसनसोल-पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल (साप्ताहिक)–यह स्पेशल ट्रेन पटना और आसनसोल के बीच 15 जुलाई से 12 अगस्त तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार मतलब 15, 22, 29 जुलाई और 5 एवं 12 अगस्त को आसनसोल से शाम 4.50 बजे खुलकर रात के 11.10 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी सं. 03508 पटना से शुक्रवार 15, 22, 29 जुलाई और 5 व 12 अगस्त को देर रात 11.55 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 7.40 बजे आसनसोल पहुंचेगी। इस गाड़ी में जनरल क्लास के 7 और स्लीपर के 7 कोच होंगे। अप एवं डाउन में यह स्पेशल ट्रेन चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, जमुई, किउल, लखीसराय, मनकट्ठा, बड़हिया, हाथीदह, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, खुसरूपुर, फतुहा, पटना साहिब, राजेन्द्रनगर स्टेशनों पर रूकेगी।

2.03509/03510 आसनसोल-पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल (साप्ताहिक)– यह स्पेशल ट्रेन पटना और आसनसोल के बीच 12 जुलाई से 9 अगस्त तक प्रत्येक मंगलवार को चलाई जाएगी। 03509 आसनसोल से प्रत्येक मंगलवार, 12, 19, 26 जुलाई और 2 व 9 अगस्त की शाम 4.50 बजे खुलकर रात 11.10 बजे पटना पहुंचेगी। फिर उसी रात 03508 पटना से 11.55 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 6.05 बजे आसनसोल पहुंचेगी। इस गाड़ी में भी जनरल और स्लीपर के 7-7 कोच होंगे। यह ट्रेन अप एवं डाउन दिशा में चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, मोकामा, बख्तियारपुर, फतुहा एवं पटना साहिब स्टेशनों पर रूकेगी।

3.) 03511/03512 आसनसोल-पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल (सप्ताह में दो दिन)–यह स्पेशल ट्रेन पटना और आसनसोल के बीच 13 जुलाई से 10 अगस्त तक सप्ताह में दो दिन बुधवार और सोमवार को चलेगी। 03511 आसनसोल से शाम के 4.50 बजे खुलकर रात में 11.10 बजे पटना पहुंचेगी। फिर उसी रात 03512 पटना से 11.55 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 6.5 बजे आसनसोल पहुंचेगी। इस गाड़ी में 8 जनरल और 4 चेयर कार कोच होंगे। अप एवं डाउन में यह स्पेशल ट्रेन चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, मोकामा, बख्तियारपुर, फतुहा एवं पटना साहिब स्टेशनों पर रूकेगी।

4.03252/03251 पटना-जसीडीह-पटना श्रावणी मेला स्पेशल (प्रतिदिन)– यह स्पेशल पटना और जसीडीह के बीच 14 जुलाई से 13 अगस्त तक प्रतिदिन चलाई जाएगी। 03252 पटना से दोपहर 1.25 बजे खुलेगी और रात 7.45 बजे जसीडीह पहुंचेगी। वापसी में 03251 जसीडीह से रात के 9.45 बजे खुलकर अगले दिन अहले सुबह 3.30 बजे पटना पहुंचेगी। इस ट्रेन में जनरल क्लास के कुल 22 कोच होंगे। अप एवं डाउन यह ट्रेन राजेन्द्रनगर, पटना साहिब, फतुहा, खुसरूपुर, बख्तियारपुर, अथमलगोला, बाढ़, मोकामा, हाथीदह, बड़हिया, मनकट्ठा, लखीसराय, किउल, मननपुर, जमुई एवं झाझा स्टेशनों पर रूकेगी।

5.) 03654/03653 गया-जसीडीह-गया श्रावणी मेला स्पेशल (सप्ताह में पांच दिन)–यह स्पेशल ट्रेन गया और जसीडीह (वाया पटना) के बीच 15 जुलाई से 12 अगस्त तक सप्ताह में पांच दिन चलाई जाएगी। 03654 गया से प्रत्येक शुक्रवार, शनिवार, रविवार, मंगलवार एवं बुधवार को रात 8.55 बजे खुलेगी और देर रात 11.45 बजे पटना पहुंचेगी। फिर यहां से 10 मिनट बाद 11.55 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 5.45 बजे जसीडीह पहुंचेगी। वापसी में 03653 जसीडीह से सप्ताह के प्रत्येक शनिवार, रविवार, सोमवार, बुधवार एवं गुरूवार को जसीडीह से सुबह 7.45 बजे खुलेगी और दोपहर 2.40 बजे पटना पहुंचेगी।

Most Popular