शाहरुख खान के डुप्लिकेट इब्राहिम कादरी का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में इब्राहिम कादरी शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ के गाने ‘बेशर्म रंग’ पर थिरकते नजर आ रहे हैं। वीडियो में इब्राहिम कादरी ने बिलकुल वैसी ही शर्ट-जींस और चश्मा पहना है जैसा शाहरुख खान ने ‘बेशर्म रंग’ सॉन्ग में पहने हैं। वीडियो देखकर कोई भी कनफ्यूज हो सकता है।
इब्राहिम कादरी को देखकर कनफ्यूज हुए लोग
वीडियो में इब्राहिम कादरी ने ‘बेशर्म रंग’ सॉन्ग के वीडियो के साथ अपने वीडियो को स्प्लिट स्क्रीन पर दिखाया है। देखने वालों को पहली नजर में यही लगता है कि यह कोई और नहीं, शाहरुख खान ही हैं। इब्राहिम ने बेशर्म रंग गाने का वो सीन कॉपी किया है जिसमें शाहरुख खान रिजॉर्ट से निकलकर आते हैं। शाहरुख खान के इस लुक अलाइक का वीडियो इंटरनेट पर जमकर शेयर किया जा रहा है।
View this post on Instagram
कादरी ने यूं खोजकर निकाल शाहरुख जैसी शर्ट
इब्राहिम कादरी के सोशल मीडिया अकाउंट पर आप वो वीडियो भी देख सकते हैं जिसमें वह बहुत ज्यादा खोजने के बाद फाइनली बिलकुल शाहरुख खान जैसी शर्ट ढूंढने में कामयाब हो जाते हैं। इब्राहिम कादरी को एक क्लोदिंग स्टोर में जाकर वैसी ही शर्ट खरीदते हुए देखा जा सकता है। इसके बाद वीडियो में आप उन्हें वह शर्ट पहने भी देख सकते हैं।
View this post on Instagram
कब रिलीज होगी शाहरुख खान की ‘पठान’?
बता दें कि शाहरुख खान जैसा लुक लेने के लिए इब्राहिम कादरी ने अपने बाल भी बढ़ाए हैं और दाड़ी भी उनके जैसी रखी है। शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ अनाउंसमेंट के बाद से ही सुर्खियों में हैं। फिल्म का गाना और इसका टीजर वीडियो भी खूब चर्चा में रहा है। फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।