अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी की चर्चाएं लंबे समय से चल रही हैं। कपल इस महीने सात फेरे ले सकता है। हालांकि अभी तक दोनों में से किसी ने कन्फर्म नहीं किया है। नए साल से पहले दोनों दुबई पहुंचे जहां उन्होंने दोस्तों के साथ 2023 का स्वागत किया। तस्वीरों को उनके दोस्तों ने शेयर किया है जिसमें अथिया और राहुल को देखा जा सकता है। दोनों एक दूसरे को लगाए हुए हैं। वे न्यू ईयर की पार्टी को एंजॉय कर रहे हैं।
दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किया न्यू ईयर
अथिया ने इंस्टग्राम पर तस्वीरों को री-शेयर किया है। उन्होंने ब्लैक कलर का स्ट्रैपलेस कॉरसेट और ब्लैक पैंट पहना है। उनके साथ राहुल ने मैचिंग ब्लैक शर्ट और ब्लैक पैंट्स पहने। एक फोटो में अथिया, राहुल की बाहों में हैं। दूसरी फोटो में उन्होंने राहुल के गले में अपनी बाहें डाली हुई हैं। उनके साथ उनके दोस्त भी खड़े हैं।
View this post on Instagram
इस महीने सात फेरे ले सकते हैं अथिया-केएल राहुल
अथिया और राहुल पिछले कुछ सालों से डेट कर रहे हैं लेकिन उन्होंने इसे आधिकारिक तौर पर कबूल नहीं किया। दोनों साथ में कई बार वेकेशन से लेकर इवेंट्स तक में साथ नजर आते हैं। राहुल को अथिया के परिवार के साथ हैंगआउट करते देखा गया है। अंग्रेजी वेबसाइट पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, लव बर्ड्स की शादी की रस्में 21 से 23 जनवरी 2023 तक होंगी। उनके परिवार के सदस्य और करीबी लोग ही इस बिग फैट वेडिंग में आमंत्रित रहेंगे। केएल राहुल से जुड़े सूत्र ने बताया कि कपल दिसंबर के आखिर में इनवाइट भेजना शुरू करेगा जिससे मेहमान 21 से 23 जनवरी की तारीख को पहले से बुक कर लें।