बिहार में शहर के साथ-साथ अब ग्रामीण इलाके को एक अलग स्तर से आधारभूत संरचना देने की तैयारी में है। ग्रामीण इलाकें को भी मॉडर्न तरीके से तैयार करने की कवायद शुरू हो गई है। आपको बता दे कि बिहार के सभी प्रखंडों में अब सब्जी मंडी का निर्माण किया जाएगा।
प्रखंड के सभी किसान और वहां के रहने वाले को उनके ही प्रखंड में सभी प्रकार के सब्जियां मौजूद होगी गांव के लोगों को अब दूसरे गांव में सब्जी खरीदने नहीं जाना पड़ेगा।
प्रखंड स्तर में आने वाले सभी सब्जी मंडी बेहद शानदार होगा , इस सब्जी मंडी को बिहार के 534 प्रखंडों में बनाया जाएगा जो कि 10 हजार वर्ग फुट में फैला होगा वही इस सब्जी मंडी को बनाने की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो गई है, आपको बता दे कि 7 प्रखंडों में निर्माण कार्य को पूरा भी कर लिया गया है और करीब 44 प्रखंडों में मंडी के लिए जगह का भी चयन कर लिया क्या है, इसका निर्माण कार्य प्रारंभ जल्दी किया जाएगा।
आपको बता दे कि इस सब्जी मंडी में आधुनिक सुविधा दी जाएगी जहां पर स्थानीय लोग को खरीदारी के लिए मंडी के बाहरी हिस्सों में दुकानदार दुकान भी होगा वही इस मंडी का खास बात यह है कि संचालन भी सब्जी उत्पादन करने वाले किसान कि समिति ही करेगा।