होमबिहारशराब नहीं लोगो को नीरा पिलाएगी सरकार, इसके बिक्री के लिए राज्यभर...

शराब नहीं लोगो को नीरा पिलाएगी सरकार, इसके बिक्री के लिए राज्यभर में खुलेंगे केंद्र

बिहार में शराबबंदी कानून को सख्ती से पालन करने के लिए सरकार हर प्रयास कर रही है। इसके साथ ही अब बिहार सरकार शराबबंदी के बाद प्रदेशवासियों के लिए नीरा उपलब्ध कराएगी। बता दे कि अप्रैल के पहले हफ्ते में राज्यभर में 51 केंद्र से नीरा की बिक्री शुरू होगी । इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने समाज सुधार यात्रओं में भी नीरा के महत्व को लोगो को बताया। इसके साथ ही नीरा सेवन करने से क्या लाभ होगी इसका भी जिक्र करते दिखे। जिसके बाद अब सरकार ने फैसला लिया है कि राज्य भर में बड़े पैमाने पर नीरा के सेवन को लेकर लोगो को जागरूक करेगी।

इस विषय मे विस्तार से पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने पर भी जोर दिया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि राजधानी के नगर निगम क्षेत्र के सात जगहों जैसे ईको पार्क, संजय गांधी जैविक उद्यान के गेट संख्या एक और गेट संख्या दो, मीठापुर, गांधी मैदान के उद्योग भवन के पास सगुना मोड़,और चक बैरिया बस स्टैंड के पास नीरा बिक्री केंद्र खोलने पर सहमति बनी।

जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह के अनुसार अप्रैल के पहले हफ्ते में नीरा की बिक्री शुरू कर दी जाएगी। जिसमे सभी प्रखडों मे 44 नीरा बिक्री केंद्र शुरू किए जाएंगे जबकि पटना नगर निगम क्षेत्र में 7 बिक्री केंद्र शुरू होंगे। इसमे हर प्रखंड में औसतन 2 से 3 बिक्री केंद्र खोले जाएंगे। बताया जा रहा है एक केंद्र में 50 से 60 लीटर नीरा की बिक्री की जा सकेगी। इसके साथ ही सभी केंद्रों में नीरा के सेवन की गुणवत्ता और इसके लाभ को जागरूक करने के लिए केंद्र के बाहर पैम्पलेट या फ्लेक्स के जरिए लोगो को जागरूक करने को कहा गया है।

Most Popular