होमबिहारविधान परिषद चुनाव के लिए 4 अप्रैल को होगा वोटिंग, इन सीटों...

विधान परिषद चुनाव के लिए 4 अप्रैल को होगा वोटिंग, इन सीटों पर होगा मतदान

बिहार विधान परिषद की स्थानीय प्राधिकार कोटे की सभी 24 सीटों के लिए 4 अप्रैल को मतदान होगा। मतदान सुबह 8:00 बजे से शुरू होगा आज शाम 4:00 बजे तक चलेगा। मतों की गिनती 7 अप्रैल को होगी उसी दिन रिजल्ट आने की संभावना है। चुनाव आयोग ने बुधवार को चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा की इसके साथ ही इन सभी निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।

चुनाव आयोग द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार इसकी अधिसूचना 9 मार्च को जारी की जाएगी। इसके साथ ही 9 मार्च से नामांकन शुरू हो जाएगा जो 16 मार्च तक चलेगा नामांकन पत्रों की जांच 17 मार्च को होगी। जबकि प्रत्याशियों का नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 21 मार्च है।

विधान परिषद की इन सीटों पर चुनाव के लिए राज्य के 537 प्रखंडों में मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। वहीं चुनाव आयोग एक लाख 29 हज़ार वोटरों का ड्राफ्ट जारी कर दिया मालूम हो कि इस चुनाव में त्रिस्तरीय पंचायत व नगर निकाय उत्तर प्रदेश भी वोट करेंगे।

इस सीटों पर होगा वोटिंग

विधानसभा के स्थानीय निकाय प्राधिकार कोटे की सीटों मेंपटना,नालंदा,गया,बक्सर,नवादा,औरंगाबाद,सारण,सिवान ,गोपालगंज, पूर्वी चंपारण,पश्चिमी चंपारण, वैशाली, सीतामढ़ी,दरभंगा,समस्तीपुर,शेखपुरा,बेगूसराय,खगड़िया,सहरसा,मधेपुरा,सुपौल,भागलपुर,बांका, मधुबनी, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज और कटिहार निर्वाचन क्षेत्र शामिल है।

Most Popular