मार्च का महीना आते ही गर्मी अपना कहर दिखाने लगा है। माना जा रहा है जिस तरह सर्दी का मौसम लंम्बा चला उसी प्रकार गर्मी भी अपना रौद्र दिखाएगा। मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मार्च के दूसरे व तीसरे हफ्ते में राजधानी के तापमान 35 से 40 डिग्री तापमान हो सकता है। साथ ही साथ हिमालय से सटे इलाकों में तापमान सामान्य रहेगा। आपको बता दें कि पिछले तापमान राजधानी सर्वाधिक नापा गया है।
मौसम विभाग ने अनुमान लगाया कि इस महीने के आखिरी तक राजधानी के तापमान से काफी बढ़ोतरी होगी ।जिससे शहरवासियों को इससे काफी परेशानी का सामने करना पड़ सकता है। वहीं मार्च के अंतिम सप्ताह में बंगाल से चलने वाली नामितुक्त हवा प्रदेशवासियों को बेचैनी महसूस दिलाएगी।
प्रदेश में मार्च के पहले दिन अधिकतम तापमान अधिकतर जिलों में सामान्य से इससे अधिक है. प्रदेश के 18 जिलों में पारा 28 डिग्री सेल्सियस से अधिक पहुंच गया है. पटना में अधिकतम तापमान 28.6, भागलपुर में 29.4, पूर्णिया में 28.5 ,वाल्मीकि नगर में 28, फॉरबिस गंज में 29.2, मोतिहारी में 29, माधौपुर में 28.7, बक्सर में 29.5, वैशाली में 28.9, सीतामढ़ी पुपरी में 30.2 , वैशाली में 28.9, अररिया में 29.5, बेगूसराय में 28.2, बांका में 28.5, नालंदा हरनौत में 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. प्रदेश का अधिकतम औसत तापमान 27-28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.