हमारे परिवेश में चीजें बड़ी तेजी से अपग्रेड हो रही है और उसके साथ कीमतें भी बढ़ रही है. हम बात कर रहे हैं स्मार्टफोन के बारे में जो आए दिन अपने फीचर्स को अपग्रेड कर रही है और उसकी कीमतें भी अपग्रेड हो रही है. ऐसे में आप बजट की सोचेंगे तो लेटेस्ट स्मार्टफोन लेने में परेशानी होगी. परन्तु यहां iphone से लेकर और भी कई स्मार्टफोन 50 प्रतिशत से भी ज्यादा छूट के साथ मिल रही है.
यहां मिल रही है सस्ते दामों में स्मार्टफोन
राजधानी रांची में लालपुर इलाके में कई दुकानें ऐसी है जो पुराने मोबाइल फोन बेचते हैं. यहां बजट फ्रेंडली और हाई परफॉर्मेंस वाला स्मार्टफोन मिलते हैं. बता दें लेटेस्ट आईओएस, एंड्राइड वर्जन और भी कई फीचर वाले स्मार्टफोन मिल जाएंगे. यह बहुत ही कम प्राइस और बेहतरीन फीचर के साथ मिल जाते हैं. इनमें आपको आईफोन, सैमसंग, रेडमी, रियलमी और ओप्पो जैसे ब्रांडेड स्मार्टफोन मिल जाएंगे.
2100 रुपये में मिलेगी ये स्मार्टफोन
अगर कम प्राइस में आप बढ़िया कैमरा और बैटरी बैकअप वाला स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो यह आपके लिए बढ़िया चॉइस हो सकती है. क्योंकि यहां आपको केवल 2100 रुपये में रेडमी के स्मार्टफोन मिल रही है. इतनी कम कीमत में Redmi 5A मिलने की जानकारी है. इसमें काफी देर तक टिकने वाली दमदार बैटरी भी दी जा रही है. साथ ही 6 महीने की वारंटी और 1 महीने की रिप्लेसमेंट भी.
Iphone 13 pro max मिल रही है मात्र 70,000 रुपये में, कई फीचर के साथ
अगर आप आईफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो अभी आपके लिए बहुत बेहतरीन मौका है. रांची के दुकानों में 2nd Hand iPhone 13 Pro Max मात्र 70 हजार रुपये में मिल रही है. बता दें नयी iPhone 13 Pro Max की MRP 1,39,900 रुपए है. साथ ही इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के मामले में iPhone 13 Pro Max बिल्कुल फिट बैठता है. आईफोन 13 प्रो मैक्स के फ्रंट में सिरेमिक शील्ड और बैक पैनल पर टेक्सचर्ड मैट ग्लास है. इसमें 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2532 x 1170 पिक्सल है. यह फोन गेम खेलने, वीडियो रिकॉर्ड करने और वीडियो देखने का शानदार अनुभव देता है. इसके अलावा फोन स्प्लैश, वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट है. इसके साथ ही 6 महीने की वारंटी और 1 महीने की रिप्लेसमेंट भी दी जा रही है.