होममनोरंजनलीक हो गई विकी कौशल के डांस क्लिप, जब कटरीना को हंसाने...

लीक हो गई विकी कौशल के डांस क्लिप, जब कटरीना को हंसाने के लिए किया था डांस

कटरीना कैफ और विकी कौशल की जोड़ी की तारीफ हर कोई करता है। कटरीना खुद कई इंटरव्यूज में बता चुकी हैं कि वह विकी का साथ पाकर कितनी खुश हैं। बीते दिनों उन्होंने बताया था कि कटरीना अपने बर्थडे पर काफी डाउन फील कर रही थीं। उनकी तबीयत भी खराब थी। उस वक्त विकी कौशल ने उनके गानों पर डांस करके उनका मूड ठीक किया था। इंटरव्यू में कटरीना के साथ ईशान खट्टर थे। उन्होंने विकी के डांस की क्लिप देखने की अच्छा जताई थी। अब इस वीडियो की क्लिप वायरल हो चुकी है और लोग कटरीना को लकी बता रहे हैं।

ब्लश करती दिखीं कटरीना
कटरीना कैफ की शादी के बाद उनके सारे फेस्टिवल खास रहे। उनके बर्थडे को स्पेशल बनाने में भी उनके पति ने कोई कसर नहीं छोड़ी। इसका एक खास वीडियो सामने आया है। कटरीना की दोस्त मिनी माथुर ने अपने बीते साल का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। इसमें उनका बीता साल दिख रहा है। साथ ही एक क्लिप है जिसमें विकी डांस कर रहे हैं और कटरीना ब्लश करती दिख रही हैं। 

विकी ने किया था कटरीना को इम्प्रेस
इस वीडियो में विकी जमीन पर बैठकर डांस कर रहे हैं। शरवरी वाघ उनके पीछे हैं। बता दें कि विकी के भाई सनी कौशल और शरवरी वाघ के डेटिंग के भी चर्चे हैं। यह वीडियो मालदीव का है। जुलाई में कटरीना के बर्थडे सेलिब्रेशन में सारे लोग वहीं इकट्ठे हुए थे। कटरीना बता चुकी हैं कि विकी ने काफी देर तक उनके गानों पर डांस करके उनका दिल बहलाया था। इसे कटरीना ने विकी का स्वीट जेस्चर बताया था और काफी इम्प्रेस हो गई थीं। इस वीडियो को विकी और कटरीना के फैन काफी पसंद कर रहे हैं। इतना ही नहीं कटरीना को ऐसा पति मिलने के लिए लकी भी बता रहे हैं। 

View this post on Instagram

A post shared by Mini Mathur (@minimathur)

Most Popular