होमझारखंडरेल यात्रियों के लिए सौगात : झारखण्ड, बिहार और बंगाल के इन...

रेल यात्रियों के लिए सौगात : झारखण्ड, बिहार और बंगाल के इन स्टेशनों से होकर चलेगी होली स्पेशल ट्रेन

बंगाल और झारखंड से उत्तर बिहार जानेवाले यात्रियों के लिए रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेन चलाएगी। आठ मार्च से स्पेशल ट्रेन के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू हो जाएगी। रेलवे के किसी भी आरक्षण काउंटर के साथ-साथ घर बैठे आनलाइन टिकट भी बुक करा सकते हैं। रेलवे ने इस ट्रेन को सिर्फ आरक्षित श्रेणी के कोचों के साथ चलाने की घोषणा की है। 13 स्लीपर कोच और तीन थर्ड एसी के कोच जुड़ेंगे। सेकेंड सीटिंग या जनरल कोच की सुविधा नहीं मिलेगी। यात्रियों को आरक्षण कराकर ही सफर करना होगा। कोलकाता से 15 मार्च व रक्सौल से 16 मार्च को ट्रेन चलेगी।

कोलकाता और रक्साैल के बीच होली स्पेशल ट्रेन चलने से बंगाल के कई शहरों के साथ-साथ झारखंड के संताल के हिस्से में रहने वालों को भी उत्तर बिहार के दरभंगा, सीतामढ़ी से रक्सौल तक पहुंचने को सीधी ट्रेन मिल जाएगी। पूर्व रेलवे से बिहार और पूर्वांचल के लिए कुछ और होली स्पेशल ट्रेनें चलाई जा सकती हैं। इसके लिए अलग-अलग रूटों पर चलने वाली ट्रेनों की वेटिंगलिस्ट की समीक्षा की जा रही है। हालांकि धनबाद होकर चलने वाली मुंबई, दिल्ली, गुजरात और राजस्थान की ट्रेनों लंबी वेटिंगलिस्ट के बाद भी अब तक इस रूट के लिए स्पेशल ट्रेन की घोषणा नहीं हुई है। दिल्ली से आनेवाली नेताजी एक्सप्रेस में 15 मार्च से नो रूम है। मुंबई समेत अन्य रूटों की ट्रेनों में भी कंफर्म टिकट नहीं मिल रहे हैं। घर वापसी के लिए यात्रियों के पास अब स्पेशल ट्रेन का ही विकल्प है।

इन स्टेशनों पर ठहराव

बर्द्धमान, दुर्गापुर, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, दलसिंह सराय, समस्तीपुर, दरभंगा, कमतौल, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया और घोड़ासहन।

  • इस ट्रेन में तत्काल कोटे की बुकिंग की अनुमति नहीं मिलेगी।
  • इस ट्रेन में किसी भी रियायती टिकट की बुकिंग नहीं होगी।
  • इस ट्रेन में नियमित ट्रेनों से ज्यादा किराया चुकाना होगा।

03133 कोलकाता-रक्सौल स्पेशल

कोलकाता – रात 11:50

आसनसोल – रात 2:49

रक्सौल – दोपहर 1:35

03134 रक्सौल-कोलकाता स्पेशल

रक्सौल – रात 9:00

आसनसोल – सुबह 8:20

कोलकाता – दोपहर 12:35

Most Popular