होमबिहाररेलवे के तरफ से बिहारियों को बड़ा तोहफा, इन रूटों पर चलेगी...

रेलवे के तरफ से बिहारियों को बड़ा तोहफा, इन रूटों पर चलेगी होली के लिए स्पेशल ट्रेन

भारतीय रेलवे में रेलवे से जुड़ी बिहारियों को अच्छी खबर दी है। अक्सर देखा जाता है होली आते ही ट्रेनों में सीटें फुल हो जाती है तो वही टिकट बुकिंग करने में काफी समस्या होती है। ऐसे में रेलवे ने एक अहम कदम उठाया है। रेलवे ने इस वर्ष होली के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है।

यह स्पेशल स्पेशल ट्रेन मालदा से भागलपुर के रास्ते दादर के लिए चलाई जाएगी। इसके अलावा आने वाले त्यौहार को देखते हुए दिल्ली तथा मुंबई सहित अन्य राज्यों से बिहार के लिए होली स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना बनाई जा रही है।

दिल्ली से चलने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस की सीटें फुल हो चुकी है। यात्रियों को होली के त्योहार पर घर जाने वालों को ऐसे में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसे देखते हुए भारतीय रेलवे होली स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया किया है। यह ट्रेन भागलपुर से मालदा रेलखंड होते हुए दादर तक जाएगी। यदि इस ट्रेन के परिचालन की बात करें तो यह ट्रेन अप्रैल या मार्च से परिचालित हो सकती है।

रेलवे ऑफिशियल द्वारा मिली जानकारी के अनुसार होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन बहुत जल्द ही शुरू होने वाला है जिससे बाहर से आने वाले बिहार वासियों को बड़ी सहूलियत प्रदान होगी।

Most Popular