मंत्री ने कहा, ‘‘मैंने राज्य के विभिन्न जिलों के जिलाधिकारियों (DMs) से बात की और उनसे अपनी जरूरत के हिसाब से दवा (रेमडेसिविर) का आर्डर करने को कहा है. उसकी आपूर्ति (Supply) शीघ्र ही बढ़ेगी और मरीजों को नियमित डोज मिलेगी.’’ टोपे ने कहा कि राकांपा प्रमुख शरद पवार (NCP Chief Sharad Pawar) ने लोगों के उपचार के लिए निजी हैसियत से रेमडेसिविर की 1000 इंजेक्शन का इंतजाम करने का आश्वासन दिया है. महाराष्ट्र (Maharashtra) में 22 सितंबर को कोविड-19 के 2,72,410 मरीज उपचाराधीन थे. राज्य में इस बीमारी (Disease) के अबतक 12,42,770 मामले सामने आ चुके हैं.
महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे ज्यादा मरीज हुए स्वस्थ
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 20,000 से ज्यादा नए मरीज स्वस्थ हुए हैं और आंध्र प्रदेश में 10,000 से ज्यादा मरीज एक दिन में स्वस्थ हुए हैं. बुधवार सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के मामले 56,46,010 तक पहुंच गये और मृतकों की संख्या बढ़कर 90,020 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 1,085 लोगों की मौत हुई है.यह भी पढ़ें: अंतरिक्ष में भी चीन भारत को बना रहा था निशाना, सामने आई ये बड़ी बात
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि देश में लगातार पांचवें दिन कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले से ज्यादा संख्या संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की रही. स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर अब 45,87,613 हो गई है. देश में स्वस्थ होने की दर 81.25 फीसदी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 83,347 नए मामले आए हैं जबकि स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 89,746 है.