होमबिहाररूस-यूक्रेन के युद्ध के बीच क्या है आपके शहर का पेट्रोल-डीजल के...

रूस-यूक्रेन के युद्ध के बीच क्या है आपके शहर का पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए

रूस-यूक्रेन वार का असर पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है। इस वार को 20 दिनों से ज्यादा का समय बीत चुका है जिसके बाद इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के भाव में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। हालांकि, इसका असर भारत में पेट्रोल-डीजल के कीमतों पर नहीं पड़ा है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि यूपी समेत 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद तेल के दामों में उछाल दर्ज किया जा सकता है, वैसा अब तक पेट्रोल-डीजल के भाव में कोई बदलवा नहीं हुआ है। जिसके बाद से आम लोगों ने राहत की सांस ली है।

भारतीय पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के मुताबिक देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को भी पेट्रोल-डीजल के भाव नहीं बदले हैं. जिसके बाद दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल 95.41 रुपये व और डीजल 86.67 रुपये लीटर की कीमत पर बेचा जा रहा है. वहीं अगर मुंबई की बात करें तो वहां आज पेट्रोल 109.98 रुपये एवं 94.14 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर मिल रहा है. इसी तरह कोलकाता में 104.67 रुपये में पेट्रोल व 89.79 रुपये में डीजल बिक रहा है. जबकि चेन्नई में पेट्रोल व डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. जिसके बाद यहां एक लीटर पेट्रोल 101.40 रुपये में मिल रहा है और डीजल 91.43 रुपये में बेचा जा रहा है.

बता दें रोजाना पेट्रोल व डीजल के दाम बदलते रहते हैं. जिसके रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल व डीजल के नए भाव अपडेट किए जाते हैं. पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप एसएमएस के जरिए जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी पा सकते हैं. वहीं, HPCL कस्टमर HP Price लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर नए प्राइस जान सकते हैं.

Most Popular