साउथ के सुपरस्टार एक्टर विजय देवराकोंडा की एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फोटो में विजय देवराकोंडा एक इनफिनिटी पूल में शैंपेन एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं। बैकग्राउंड में समंदर और आसमान में चमकता सूरज नजर आ रहा है। पूल में विजय देवराकोंडा शर्टलेस नजर आ रहे हैं। लेकिन फोटो के वायरल होने के पीछे वजह जुड़ी है एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना से।
रिलेशनशिप में आए विजय और रश्मिका मंदाना
दरअसल रश्मिका मंदाना ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें वह सेम वैसी ही लोकेशन पर नजर आ रही हैं, जहां से विजय देवराकोंडा ने अपनी फोटो शेयर की है। दोनों की तस्वीरों को एक साथ देखने पर लगता है जैसे दोनों कलाकार सेम वक्त पर सेम पूल में एन्जॉय कर रहे थे।
विजय देवराकोंडा की पोस्ट का कैप्शन
विजय देवराकोंडा ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा- एक साल जिसमें हम सभी के पास ढेरों खूबसूरत पल थे, हम खुलकर हंसे, चुपचाप रोए, अपने लक्ष्य हासिल किए, कुछ मौकों पर जीते, कुछ मौकों पर हारे। हमें सब कुछ सेलिब्रेट करने की जरूरत है। क्योंकि यही जिंदगी है। मेरे सभी प्यारों को हैप्पी न्यू ईयर।’
View this post on Instagram
रश्मिका-विजय की जोड़ी पर पब्लिक का रिएक्शन
वहीं रश्मिका मंदाना की वायरल हो रही फोटो में उन्हें ठीक उसी जगह पर पूल के किनाए एन्जॉय करते देखा जा सकता है। बात करें विजय और रश्मिका की वायरल हो रही तस्वीर पर आए पब्लिक रिएक्शन की तो ज्यादातर फैंस इस फोटो पर खुश होते नजर आए हैं। एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा- अच्छा ही हुआ, क्योंकि मुझे इसके साथ अनन्या अच्छी नहीं लगती थी। वहीं एक शख्स ने लिखा- रश्मिका अक्टूबर में गई थी और विजय न्यू ईयर में, तो यह लॉजिक गलत है।