झारखंड में अब तक 3540 आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण करा दिया गया है. पूरे राज्य में 6718 आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण की योजना ली गयी थी. मनरेगा एवं महिला बाल विकास एवं समाजिक सुरक्षा विभाग के अभिषरण से पूरे राज्भर में आंगनबाड़ी केंद्र बनाने का काम हो रहा है.
वहीं अभी 1991 आंगनबाड़ी भवन के निर्माण का काम चल रहा है तथा 1187 योजनाओं पर कार्य प्रारंभ नहीं किया जा सका है. ग्रामीण विकास विभाग ने विभिन्न माध्यमों से योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश कई बार दिया है पर इसके बावजूद अधिकांश जिलों, प्रखंडों द्वारा इसे गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है.
ग्रामीण विकास सचिव डॉ मनीष रंजन ने इसकी समीक्षा की और आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण की धीमी गति को अत्यंत खेदजनक बताया. सचिव ने सभी जिलों के डीडीसी को निर्देश दिया है कि वे अविलंब आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण की योजनाएं पूरी करें ताकि योजनाओं का लाभ सभी को मिल सके.