बिहार सरकार को भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से 28 सड़कों के उन्नयन के लिए कुल 196.95 करोड़ की स्वीकृति मिली है। जिसमें 163.98 किमी सडकों और 1032.74 मी० पुलों का निर्माण ग्रामीण क्षेत्र में किया जाना है। इस योजना को मार्च 2023 तक पूर्ण कर लिया जाना है। इस योजना अंतर्गत औरंगाबाद जिला में 14 सड़क और 5 पुल, गया जिला में 8 सड़क और 5 पुल, जमुई जिला में 5 सड़क और 3 पुल और लखीसराय जिला में एक सड़क का निर्माण किया जाना है।
इन प्रखंड में कुल 69.760 किमी सड़क का निर्माण किया जाना है
बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि औरंगाबाद जिला के देव, कुटुम्बा और मदनपुर प्रखंड में कुल 69.760 किमी सड़क का निर्माण किया जाना है। गया जिला के अत्री, बांके बाजार, बाराचटृी, डुमरिया एवं इमामगंज प्रखंड में कुल 36.855 किमी सड़क का निर्माण किया जाना है। वहीं जमुई जिला के बरहट, जमुई एवं लक्ष्मीपुर प्रखंड में कुल 40.95 किमी सड़क और लखीसराय जिला अंतर्गत कुल 16.415 किमी सड़क का निर्माण किया जाना।
नैनो तकनीक के द्वारा सीमेंट कंक्रीट से सड़क का निर्माण कराया जाएगा
इसके अतिरिक्त औरंगाबाद के देव प्रखंड में 5 आरसीसी पुल का निर्माण किया जाएगा, जिसकी कुल लम्बाई 42.25 मीटर होगी। वहीं गया के बांके बाजार, बाराचटृी, डुमरिया, इमामगंज में 5 आरसीसी पुल जिसकी कुल लम्बाई 209.24 मी का निर्माण कराया जाना है। जमुई प्रखंड में कुल 581.25 किमी एचएलआरसीसी ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। पथ निर्माण मंत्री ने बताया कि इन सड़कों का निर्माण नई तकनीक जैसे कि waste plastic और सीमेंट, waste plastic नैनो तकनीक के द्वारा सीमेंट कंक्रीट से सड़क का निर्माण कराया जाएगा।