बिहार में बढ़ते वायु प्रदूषण को काम करने के लिए सरकार कई परियोजनाओं पर काम कर रही है। जिससे बिहार में इलेक्ट्रिक परिवहन के साथ-साथ सीएनजी गाड़ियों को इस्तेमाल करने के लिए सरकार लोगों से अपील कर रही है। हम आपको बता दें कि राजधानी पटना में अब तक 33 सीएनजी स्टेशन है तो वही राजधानी में कई ऐसे सीएनजी स्टेशंस भी है जिसका निर्माण किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार राजधानी को जल्द ही 33 नए सीएनजी स्टेशन का उद्घाटन इसी महीने की जा सकती है। बता दे की जिन जगहों पर सीएनजी स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है वह लगभग पूरा हो गया है। इन स्टेशनों के साथ-साथ इसी महीने राजधानी पटना में 33 से बढ़कर 66 सीएनजी स्टेशन हो जाएंगे। जिससे सीएनजी परीवाहनोंको को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।ऐसे में अभी की बात करें तो राज्य में सीएनजी स्टेशंस कम होने की वजह से चालकों को गैस भरवाने में तकनीकों का सामना करना पड़ता है।
पटना में जिन जिन सीएनजी स्टेशनों का निर्माण किया जा रहा है, वह राजधानी पटना के परसा बाजार, भूतनाथ रोड, खुसरूपुर आदि जगहों पर सीएनजी स्टेशनों का निर्माण अभी चल रहा है और मार्च तक इन ज़िलों में सीएनजी स्टेशनों का सौगात आम लोगों को मिल जायेगा।
वहीं पटना के अलावा बिहार के कई जिलों में भी सीएनजी स्टेशन अभी हैं, लेकिन बिहार के कई और जिले हैं जहां पर सीएनजी स्टेशनों की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी, आपको बता दूं कि अभी मुजफ्फरपुर में सीएनजी स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है, वही आपको जल्द ही मार्च तक मुजफ्फरपुर और बेगूसराय में सीएनजी स्टेशनों का निर्माण कर लिया जाएगा। इसके बाद बिहार में 33 सीएनजी स्टेशन के बाद बिहार में आने वाले समय में आपको मार्च 2022 तक कुल 62 सीएनजी स्टेशन देखने के लिए मिलेगा।