होमबिहारराजधानी में पार्किंग की समस्या होगी दूर , इन आठ जगहों में...

राजधानी में पार्किंग की समस्या होगी दूर , इन आठ जगहों में बनेगा मल्टी लेवल लेवल पार्किंग का निर्माण, यहां बनेगा नौ मंजिला इमरतें ….

राजधानी में पार्किंग की समस्या को दूर करने के लिए बड़ा फैसला लिया गया है। पटना में आठ जगहों पर मल्टीलेवल पार्किंग बनाई जाएगी। वहीं सड़कों को पार करने के लिए नौ स्थानों पर फुट ओवरब्रिज बनेंगे। शहर के प्रमुख गोलंबरों का सौंदर्यीकरण किया जायेगा। साथ ही गंगा नदी के किनारे दीघा घाट पर बायो डायवर्सिटी पार्क का भी निर्माण होगा।

बताया जाता है कि जिन जगहों पर काम होना है, वहां संबंधित विभाग से एनओसी प्राप्त करने के बाद पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड डीपीआर तैयार करा कर एजेंसी का चयन करेगी। पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड बोर्ड की 23वीं बैठक में नै परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई है। बैठक में तय हुआ कि दीघा घाट पर पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप में बायो डायवर्सिटी पार्क का निर्माण होगा। इसमें योग और नैचुरोपैथी सेंटर की भी स्थापना होगी।

इस जगहों में होगा नौ मंजिला इमारतों का निर्माण
इस परियोजना के अंतर्गत चिरैयाटांड पुल, आर ब्लॉक-वीरचंद पटेल पुल, अटल पथ-हड़ताली मोड़ के निचले हिस्सों का सौंदर्यीकरण किया जायेगा। बोर्ड की बैठक में मौर्या टॉवर का जीर्णोद्धार करके इसे नौ मंजिला इमारत में विकसित किया जाएगा, जिसमें रूफ-टॉप गार्डन, फूड कोर्ट और पार्किंग जैसी सुविधाएं मिलेंगी। वहीं, बिहार म्यूजियम की छत पर एलईडी डिस्प्ले लगाई जाएगी।

इस जगह में होगा शानदार फुटओवर ब्रिज का निर्माण
इसके अलावा रेलवे स्टेशन इलाके में 66 करोड़ रुपये लागत से दो मंजिला मल्टी मॉडल ट्रांसिज हब बनाया जाएगा. शहर में 9 जगहों पर फुटओवर ब्रिज बनेंगे। इनमें गोला रोड मोड़, आरपीएस मोड़, चिड़ियाघर गेट नंबर 1, शेखपुरा मोड़, विद्युत भवन, विश्वसरैया भवन, राजेंद्र नगर टर्मिन, भूतनाथ क्रॉसिंग, कुम्हरार क्रॉसिंग शामिल हैं।

Most Popular