होमबिहारराजधानी पटना से यूपी और झारखंड के लिए शुरू होगी सीएनजी बसों...

राजधानी पटना से यूपी और झारखंड के लिए शुरू होगी सीएनजी बसों का परिचालन, 100 से अधिक बसों को चलाने की हो रही तैयारी..

देशभर में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए डीजल और पेट्रोल से चलने वाली गाड़ियों पर लगाम लगाई जा रही है। राजधानी पटना में पूर्ण रूप से डीजल से चलने वाली ऑटो व बसों का परिचालन पर रोक लगा दी गई है। लेकिन अब खबर आ रही है कि बिहार से दूसरे राज्यों तक चलने वाली बस भी अब डीजल व पेट्रोल मुक्त हो जाएगा। बता दे कि आने वाले दिनों में अंतर राज्य चलने वाली बसों को सीएनजी बसों में तब्दील करने की अनुमति दी गई है।  प्रदेश के विभिन्न जिलों के साथ-साथ यूपी और झारखंड के विभिन्न जिलों के लिए पटना स्थित बैरिया बस टर्मिनल से सीएनजी बसों का परिचालन किया जाएगा। इसके लिए बस संचालकों की सीएनजी बसें बनाने वाली कंपनियों से बात चल रही है।

एक साथ 100 से अधिक सीएनजी बस उतारने के लिए प्लानिंग

बता दें कि कंपनी से 45 से लेकर 56 सीटर बस के लिए कोटेशन मांगे गए हैं। बैरिया बस टर्मिनल से प्रदेश के विभिन्न जिलों के लिए प्राइवेट बस मालिक राज्य में एक साथ 100 से अधिक सीएनजी बस उतारने के लिए प्लानिंग कर रहे हैं। पहले फेज में 30 से अधिक बस मंगाने की तैयारी है। पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, गया, सासाराम सहित विभिन्न जिलों से यूपी और झारखंड के लिए बस चलाने की योजना है।

इन जिलों के लिए इतने बसों का होगा परिचालन

जानकारी के अनुसार पटना से यूपी और झारखंड के लिए शुरुआत में 15 सीएनजी बस का परिचालन होगा। पटना से सासाराम, बिहार शरीफ, पूर्णिया, बेगुसराय, मुजफ्फरपुर, गया, जहानाबाद सहित 20 जिलों, यूपी के वाराणसी, लखनऊ, नोएडा सहित 10 जिलों के लिए बसें चलेंगी। वहीं झारखंड के रांची, जमशेदपुर, देवघर, दुमका सहित 5 जिलों के लिए बस संचालन किया जाएगा। बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह के मुताबिक प्रदेश बस मालिक सीएनजी बस परिचालन करने के लिए आगे आ रहे हैं।

Most Popular