बिहार में पितृपक्ष मेले की तैयारी जोरों से चल रही है. इस बीच लोगों की सुविधा के लिए रेलवे ने नयी व्यवस्था शुरू की है. बता दें, यह मेला शुक्रवार से गया और पुनपुन में शुरू हो रही है. इसे देखते हुए भारतीय रेल ने पटना-गया रेल खंड पर 9 सितंबर से 25 सितंबर तक पुनपुन घाट हॉल्ट स्टेशन पर आठ जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनें रोकने का फैसला लिया है. यहां सभी ट्रेनों का अस्थायी ठहराव दो-दो मिनट का होगा. वहीं अनुग्रह नारायण घाट पर भी पांच जोड़ी सवारी गाड़ियों का अस्थायी ठहराव होगा. यहां भी सभी ट्रेन दो मिनट के लिए रुकेंगी.
कई जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का हो रहा परिचालन
भारतीय रेलवे ने पितृ पक्ष मेले में इस बार आने वाली संभावित भीड़ को देखते हुए कई ट्रेनों का भी संचालन करने का फैसला लिया है. यह ट्रेनें भारत के विभिन्न क्षेत्रों से गया और पुनपुन के लिए चली जा रही है. रेलवे के अनुसार हर रोज कम से कम 35 से 40 हाजर लोग गया पिंड दान के लिए पहुंच सकते हैं. ऐसे में भारतीय रेल के द्वारा 84 जोड़ी स्पेशल ट्रेन गया के लिए चलायी गयी है. इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है.
पुनपुन घाट हाल्ट स्टेशन पर रुकनेवाली ट्रेनें
- 18625 / 18626 पूर्णिया कोर्ट – हटिया – पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस
- 18623 / 18624 इसलामपुर – हटिया – इसलामपुर एक्सप्रेस
- 13243 / 13244 पटना – भभुआ रोड – पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस
- 13347 / 13348 पटना – बरकाकाना – पटना पलामू एक्सप्रेस
- 13349 / 13350 सिंगरौली – पटना – सिंगरौली एक्सप्रेस
- 12365 / 12366 पटना – रांची – पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस
- 13329 / 13330 पटना – धनबाद – पटना गंगा दामोदर एक्सप्रेस
- 14223 / 14224 राजगीर – वाराणसी – राजगीर बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस
अनुग्रह नारायण घाट पर रुकने वाली ट्रेनें
- 03383 / 03384 गया – डीडीयू – गया मेमू पैसेंजर स्पेशल
- 03691 / 03692 गया – डेहरी ऑन सोन – गया मेमू पैसेंजर स्पेशल
- 03381 / 03382 गया – डेहरी ऑन सोन – गया मेमू पैसेंजर स्पेशल,
- 13305 / 13306 धनबाद – डेहरी ऑन सोन – धनबाद इंटरसिटी पैसेंजर
- 13553 / 13554 आसनसोल – वाराणसी – आसनसोल मेमू एक्सप्रेस