राजधानी पटना के हड्डी विशेषज्ञ के मशहूर अस्पताल एलएनजेपी अस्पताल है। इस अस्पताल को अत्याधुनिक सुविधा से लैस किया गया है। आपको बता दें कि पिछले दिनों स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे इस अस्पताल में अत्याधुनिक सुविधा के प्रयोगशाला का निर्माण किया था। इस प्रयोगशाला को बनाने के लिए सरकार दो करोड़ रुपए की लागत से इसमें आधुनिक प्रयोगशाला बनाया है। जिसे देख अब मरीज इस अस्पताल में दिखाने के लिए लंबी कतार में लग रहे हैं।
इस लंबी कतार को देखते हुए सरकार ने इस इस अस्पताल में इलाज कराने के लिए एक अहम फैसला लिया है। बता दें कि पिछले दिनों सरकार ने कहा था कि जितना भी महंगा इलाज क्यों ना हो इस अस्पताल में वह सभी इलाज मुफ्त में किया जाएगा। इसके लिए लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। इसके साथ ही साथ अस्पताल में बने अत्याधुनिक प्रयोगशाला का निर्माण स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक और केयर इंडिया के सहयोग से बनाया गया है। इस अवसर पर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक और बिहार चिकित्सा सेवा एवं इंफ्रास्ट्रक्चर निगम लिमिटेड (बीएमएसआईसीएल) के प्रबंध निदेशक संजय कुमार सिंह, एलएनजेपी अस्पताल के निदेशक सुभाष चन्द्रा और संबंधित संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित थे।
बीते दिनों राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने एक सम्बोधन में कहा था कि सरकार राज्य के जनता को अच्छा इलाज कराने के लिए अधिकतम पैसे का भुगतान नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही साथ मंगल पांडे ने यह भी कहा था कि राज्य सरकार गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार काम कर रहा है। प्रदेश के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में उपचार से जुड़ी जितनी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं होती हैं, उसका लाभ आम लोगों को प्राप्त हो सके। लोगों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़े। इसके लिए बिहार सरकार दिन-रात काम कर रही है।