होमबिहारराजधानी के इन इलाकों में बनेगा स्मार्ट पार्किंग , ऑनलाइन बुक...

राजधानी के इन इलाकों में बनेगा स्मार्ट पार्किंग , ऑनलाइन बुक कर पाएंगे पार्किंग के लिए जगह

पटना नगर निगम क्षेत्र में जल्द ही स्मार्ट पार्किंग की सुविधा होगी। इस सुविधा को प्रदेश वासी पहली बार लाभ उठा सकती है। आपको बता दें कि स्मार्ट पार्किंग के लिए लोग पहले ही अपना पार्किंग के लिए जगह बुक कर सकेंगे। इसके लिए पटना नगर निगम के वेबसाइट पर जाकर अपने पार्किंग के स्थान को बुक करेंगे। इसके लिए पटना नगर निगम ने एजेंसी को स्मार्ट पार्किंग के लिए कार्य सौंप दिया है। स्मार्ट पार्किंग के लिए शहर में 50 अलग-अलग जगहों पर पार्किंग बनाया जा रहा है।

दरअसल आपको बता दे कि स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत पहले फेज में 38 से स्मार्ट पार्किंग बनाने के लिए भी जगह का चयन भी कर लिया गया है। इन जगहों का अभी सर्वे किया जा रहा है, कि इन जगहों पर कितनी गाड़ियों का पार्किंग किया जाएगा। वही आपको बता दूं कि यह स्मार्ट पार्किंग में और कई तरह की सुविधाएं आपको मिलेगी जहां पर शौचालय पानी मोबाइल चार्ज चीयर सहित कई अन्य सुविधाएं इस स्मार्ट पार्किंग में आपको देखने के लिए मिलेगा।

शहर के इन इलाकों में बनगा स्मार्ट पार्किंग की सुविधा

विभूत भवन के सामने
बीएन कॉलेज , अशोक राजपथ
डाकबंगला चौराहा, मारुति सुजुकी शोरूम के सामने
श्रीकृष्णपुरी पार्क के सामने
सहदेव पथ मार्ग
इको पार्क
माउंट कार्मेल स्कूल से पटना वोमेन्स कॉलेज के बीच
व्यवहार न्यायलय
मौर्यालोक काम्प्लेक्स
काली मंदिर के सामने
हड़ताली मोड़ से बोरिंग रोड चौराहा
महाराजा कामेश्वर कॉम्प्लेक्स के सामने
महावीर मंदिर के सामने
ट्रांसपोर्ट नगर
बैंक ऑफ बरोदा के पास

शहर के इन इलाकों में स्मार्ट पार्किंग की सुविधा मिलेगी। इसके लिए बोर्ड की बैठक से स्वीकृति मिल चुकी है। इस स्मार्ट पार्किंग के लिए एजेंसी के साथ अग्रीमेंट हो गयी है। जल्द ही इस पर काम शुरू होगा।

Most Popular