होमबिहारराजधानी के अलावा इन जिलों में 26 लाख स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे,...

राजधानी के अलावा इन जिलों में 26 लाख स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे, जानिए कब तक पूरा होगा स्मार्ट मीटर लगाने का काम …

बिहार में बिजली व्यवस्था को पूरी तरह से आधुनिकीकरण पर काफी जोर दिया जाना है। जिससे राज्य के शहरी क्षेत्रों में बिजली के स्मार्ट मीटर लगाने का काम पूरा हो गया है। तो वहीं अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्मार्ट मीटर लगाने का काम जल्दी शुरू हो जाएगा। माना जाता है कि अगले साल तक ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्मार्ट मीटर लगाने का काम पूरा हो जाएगा। इसके लिए नॉर्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड और सिक्योर मीटर लिमिटेड के बीच करार हो चुका है।

इन जिलों में लगेगा स्मार्ट मीटर

बता दे कि दोनों कंपनियों के बीच करार के तहत उत्तर बिहार के पांच जिलों सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण के ग्रामीण क्षेत्रों में तथा मुजफ्फरपुर के ग्रामीण और शहरी इलाकों में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। इन जिलों में 26 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर 30 माह में लगाये जाएंगे।

बिहार में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने के कार्य को दो चरणों में बांटा गया

बिहार में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने के कार्य को दो चरणों में बांटा गया था। पहले चरण में शहरी क्षेत्रों में आठ लाख से ज्यादा स्मार्ट मीटर लगाकर बिहार इस मामले में देश में लगातार पहले स्थान पर बना हुआ है। गुरुवार को हुए इस करार से दूसरे चरण की शुरुआत होगी। इससे पहले 13 मई 2022 को दक्षिण बिहार के कई जिलों जैसे- भागलपुर शहर, बांका, जमुई और शेखपुरा के ग्रामीण क्षेत्रों में दस लाख स्मार्ट मीटर लगाने का करार जीनस पावर के साथ किया गया था ओर कार्य प्रगति पर है। स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने के साथ ही सिक्योर मीटर लिमिटेड एनर्जी ऑडिट भी करेगा। जानकारी के अनुसार बिहार में अब तक आठ लाख 29 हजार स्मार्ट प्रीपेड मीटर लग चुके हैं।

Most Popular