होमबिहारराजधनी पटना के लोगों को ट्रैफिक की समस्या से मिलेगी राहत, हड़ताली...

राजधनी पटना के लोगों को ट्रैफिक की समस्या से मिलेगी राहत, हड़ताली मोड़ से एसके पूरी जाने वाले चौराहे तक बनेगा फ्लाईओवर….

राजधानी के लोगों को सड़क ट्रैफिक जाम की समस्या से हमेशा जूझना। लोगों की इस समस्या को देखते हुए राज्य सरकार कई फ्लाईओवर का निर्माण कर रही है। जिससे ट्रैफिक की समस्या से लोगों को परेशानी न हो। इसी क्रम में राजधानी में पहली बार बोरिंग रोड को जोड़ने वाली फ्लाईओवर का निर्माण होने जा रहा है। बता दे कि यह फ्लाईओवर हड़ताली मोड़ से एसके पूरी जाने वाले चौराहे तक बनेगा। यह हड़ताली मोड़ के पास लोहिया पथ चक्र के तहत बनने वाले कई सारे फ्लाईओवर आपस में मिलेंगे।

पुल निगम के अधिकारियों के अनुसार, जल्द हीफ्लाईओवर बनाने का काम शुरू होगा। लेकिन इससे पहले बिजली पोल की शिफ्टिंग, पेड़ कटाई और बेली रोड व बोरिंग कैनाल रोड के चौक पर बने दो सरकारी भवनों को भी तोड़ा जाएगा। इस कार्य में करीब तीन महीने का वक्त लग जाएगा। इसके बाद ही बोरिंग रोड में पुल बनाने के लिए पिलर खुदाई शुरू होगी।

लोहिया पथ फेज 2 का निर्माण कार्य जारी है

बता दे कि लोहिया पथचक्र के फेज-2 के निर्माण कार्य को तीन हिस्से में बनाने की प्लानिंग है। तय डिजाइन के मुताबिक पहला हिस्सा दारोगा राय पथ स्थित विजिलेंस ऑफिस से शुरू होकर हड़ताली मोड़ तक 350 मीटर लंबे पुल का निर्माण चल रहा है। इसके बाद दूसरा हिस्सा हड़ताली मोड़ से बोरिंग रोड में पुल बनेगा, जो एसके पुरी जाने वाले चौराहे से पहले उतर जाएगा। इस पुल की लंबाई करीब 250 मीटर होगी। इस पुल के बनने के बाद आर ब्लॉक से सीधा बोरिंग रोड तक पहुंचना आसान हो जाएगा।

Most Popular