होमबिहारये सभी होली स्पेशल ट्रेनें इन रूटों पर परिचालित होगी, जानिए विस्तार...

ये सभी होली स्पेशल ट्रेनें इन रूटों पर परिचालित होगी, जानिए विस्तार से

होली में घर आने वाले लोगों के लिए रेलवे ने खुशी की खबर दी है। क्योंकि इन यात्रियों के लिए रेलवे ने तीन जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। यह तीन जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनें बांद्रा से बरौनी, अहमदाबाद से दानापुर तथा गोरखपुर से एर्नाकुलम के लिए संचालित की जाएगी। उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अमित मालवीय का कहना है कि इन होली स्पेशल ट्रेनों की सीटें खाली हैं। इसलिए अपनी सहूलियत के हिसाब से यात्री बुकिंग करा सकते हैं। आवश्यकता पड़ने पर इसी तरह आगे भी स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।

बांद्रा-बरौनी होली स्पेशल ट्रेन 09061, 15 तारीख को सुबह 11 बजे बांद्रा से चलकर बोरीवली, वापी, सूरत, बड़ोदरा, रतलाम होते हुए अगले दिन कोटा, गंगापुर सिटी, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, कासगंज, फर्रुखाबाद होते हुए सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर कानपुर सेंट्रल पहुँचेगी फिर वहां से चलकर लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर, वाराणसी, बक्सर, आरा, पाटलीपुत्र तथा हाजीपुर होते हुए 6 बजे शाम को बरौनी पहुँचेगी। वापसी के समय यह ट्रेन 09062, 17 मार्च को रात 10 बजकर 30 मिनट पर बरौनी से उसी मार्ग पर चलकर अगले दिन, दोपहर 3 बजकर 20 मिनट पर कानपुर सेंट्रल पहुँचेगी फिर वहां से चलकर दूसरे दिन, शाम 5 बजकर 50 मिनट पर बांद्रा पहुँचेगी।

अहमदाबाद-दानापुर होली स्पेशल ट्रेन 09417, 14 तारीख को सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर अहमदाबाद से चलकर अगले दिन सुबह 9 बजे कानपुर सेंट्रल पहुँचेगी फिर वहां से चलकर रात 9 बजकर 30 मिनट पर दानापुर पहुँचेगी। वापसी के समय यह ट्रेन 09418, 15 मार्च को रात 11 बजकर 45 मिनट पर दानापुर से चलकर अगले दिन दोपहर 1 बजकर 50 मिनट पर कानपुर सेंट्रल पहुँचेगी फिर वहां से चलकर अगली सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर अहमदाबाद पहुँचेगी।

Most Popular