होमझारखंडये कैसी व्‍यवस्‍था ? Time Table के बिना ही बदल रहा Trains...

ये कैसी व्‍यवस्‍था ? Time Table के बिना ही बदल रहा Trains का समय…जान‍िए पूरा मामला

रेलवे ने एक जुलाई से नया टाइम टेबल लागू नहीं किया है। पर इसके बगैर ही ज्यादातर ट्रेनों के टाइम टेबल बदल गए हैं। अब तक जितनी भी ट्रेनें कोविड स्पेशल या त्योहार स्पेशल बनकर पटरी पर लौटी हैं, उनमें लगभग सभी ट्रेनों के टाइम टेबल गए हैं। अब जिन ट्रेनों को चलाने की घोषणा हो रही है, उनके भी समय बदले जा रहे हैं। आइए इसको ऐसे समझते है।

रेलवे ने आनंविहार से हल्दिया के बीच चलने वाली सुपरफास्ट साप्ताहिक ट्रेन को हरी झंडी दे दी है। आनंदविहार से छह जुलाई से और हल्दिया से आठ जुलाई से ट्रेन चलेगी। इस ट्रेन के चलने से गोमो के यात्रियों को दिल्ली की एक और ट्रेन मिल जाएगी। सबसे खास बात कि हल्दिया से गोमो आनेवाली ट्रेन के समय में कोई फेरबदल नहीं होगा। पर अब यह ट्रेन समय से पहले पहुंचाएगी। गोमो से आनंदविहार जानेवाले यात्री अब पहले की तुलना में सवा तीन घंटे पहले अपनी यात्रा पूरी कर लेंगे। वापसी में भी एक घंटे से ज्यादा लेट खुलने के बाद भी 55 मिनट पहले गोमो पहुंच सकेंगे। हल्दिया भी 55 मिनट ही पहुंच जाएगी।

नहीं चुकाना होगा ज्यादा किराया, बुक कराइए कंफर्म सीटें

इस ट्रेन को रेलवे ने स्पेशल का नाम नहीं दिया है जिससे किराए में बढ़ोतरी नहीं हुई है। पहले की तरह सामान्य किराए पर ही सफर की अनुमति दी गई है। दिल्ली से लौटने वाले यात्री छह जुलाई के लिए किसी भी श्रेणी में टिकट बुक करा सकते हैं। अभी पर्याप्त सीटें खाली हैं।

किस दिन चलेगी

– 04066 अनंदविहार-हल्दिया स्पेशल हर मंगलवार को चलेगी

हल्दिय-आनंदविहार स्पेशल

हल्दिया – पहले सुबह 8:30- अब सुबह 9:30

गोमो – पहले शाम 5:10 – पुराने समय पर

आनंदविहार – पहले दिन 11:55- अब सुबह 8:40

आनंदविहार-हल्दिया स्पेशल

आनंदविहार – पहले शाम 7:10- अब रात 8:20

गोमो – पहले दोपहर 12:20 – अब दिन 11:25

– 04065 हल्दिया-आनंदविहार स्पेशल हर गुरुवार को चलेगी

हल्दिया – पहले रात 8:30 – अब शाम 7:35

हल्दिया – पहले रात 8:30 – अब शाम 7:35

Most Popular