होमUncategorizedयूक्रेन में फंसे बिहारियों को अब नहीं होगी परेशानी, सरकार ने जारी...

यूक्रेन में फंसे बिहारियों को अब नहीं होगी परेशानी, सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नम्बर व इ-मेल

यूक्रेन- रूस में हो रहे युद्ध का आज चौथा दिन है। लगातर इन दोनों देशों के बीच युद्ध का आलम बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में भारत सरकार लगातार यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को अपने वतन लाने में लगी हुई है। रविवार को भारत के एयर इंडिया ने छात्रों का दूसरा जत्था को दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड कराया। दिल्ली से सभी छात्र अपने अपने राज्य को जा रहे , तो वही कुछ राज्य अपने छात्रों को प्रदेश वापसी के लिए विभिन्न प्रकार की सहायता प्रदान कर रही है ।

शनिवार को बिहार के मुखिया नीतीश कुमार ने अपने खर्च पर बिहार के छात्रों को प्रदेश वापस लाने का फैसला किया था। ऐसे में जब रविवार को छात्रों की विमान जब देश लैंड की तो सरकार के द्वारा एक छात्रों के हित में बड़ा व अहम ऐलान कर दिया है। छात्रों को राज्य वापसी आने में ऐसा कोई तकलीफ न हो इसलिए बिहार सरकार ने आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से हेल्पलाइन नंबर और इ मेल जारी किया। जिन भी छात्रों को सहायता की जरूरत होने पर सम्बन्धित हेल्पलाइन नंबर व इ मेल के लिए सहायता प्राप्त कर सकते है। बता दे कि पटना एयरपोर्ट पर छात्रों के सुविधा के लिए हेल्प डेस्क बनाया है इसके साथ ही वहां आपदा प्रबंध विभाग की टीम की तैनाती भी रहेगी। छात्रों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क बनाया गया है।

आपको बता दे कि बिहार के मुखिया नीतीश कुमार के निर्देश पर आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी लगातर यूक्रेन में फंसे छात्रों के सम्बंध में विदेश मंत्रालय के संपर्क में है।

आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल के मुताबिक बताया कि विदेश मंत्रालय एवं बिहार सरकार के माध्यम से फंसे लोगों को हर संभव मदद पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. इसको लेकर नियंत्रण कक्ष में 24 घंटे प्रतिनियुक्ति की गई है. बिहार सरकार ने जो हेल्पलाइन नंबर जारी तिया है वो 0612- 2294204, 06121070 (टॉल फ्री नंबर), +917070290170 है साथ ही ईमेल- [email protected] बिहार भवन, नई दिल्ली 011-23010147, + 917217788114, ईमेल- [email protected], [email protected]

Most Popular