होमझारखंडयात्रीगण ध्यान दे : 15 मार्च तक बिहार-झारखण्ड से गुजरने वाली ये...

यात्रीगण ध्यान दे : 15 मार्च तक बिहार-झारखण्ड से गुजरने वाली ये ट्रेनें रद्द रहेंगी

होली के पहले दिल्ली से आने वाले यात्रियों की मुसीबत बढ़ गई है। क्योंकि अभी कई ट्रेनें रद्द चल रही है। पहले संभावित कोहरे को देखते हुए रेलवे ने दो महीने तक कई ट्रेनों को रद्द कर दिया, अब उत्तर मध्य रेलवे क्षेत्र में नैनी और प्रयागराज छिवकी के बीच तीसरी लाइन की सेवा शुरू करनी के लिए प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर नन इटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। ये ट्रेनें 15 मार्च तक रद्द रहेंगी। लिहाजा होली के पहले दिल्ली से आने वाले यात्रियों के लिए विकल्प बहुत कम हो गया है। होली के एक सप्ताह पहले ट्रेनों में लंबी वेटिंग है।

प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर नन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण जिन 25 ट्रेनों को पूरी तरह रद्द कर दी गई है उसमें भागलपुर रेलखंड की दो ट्रेन शामिल हैं। एक अप ब्रह्मपुत्र मेल और एक डाउन ब्रह्मपुत्र मेल। अप ब्रह्मपुत्र मेल कामाख्या से 13 मार्च तक रद्द रहेगी तो डाउन ब्रह्मपुत्र मेल दिल्ली से 15 मार्च तक रद्द रहेगी। 16 से 18 मार्च तक इस ट्रेन में दिल्ली से काफी वेटिंग है। इसके अलावा 10 ट्रेनों का फेरा घटाया गया है।

इसमें भागलपुर रेलखंड चार ट्रेन शामिल है। भागलपुर से आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस 3 एवं 10 मार्च को नहीं चलेगी, जबकि आनंद विहार टर्मिनल से भागलपुर आने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस 9 मार्च को रद्द रहेगी। इसके अलावा भागलपुर से आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस 03, 08 और 10 मार्च को रद्द की गई है। वहीं आनंद विहार टर्मिनल से भागलपुर आने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल से 04, 09 एवं 11 मार्च को रद्द रहेगी। जिस तारीख को यह ट्रेन चलायी जा रही है उसमें अभी से लंबी वेटिंग है।

खासकर दिल्ली की ओर से आने वाली ट्रेनों की बहुत खराब स्थिति है। इधर होली के बाद भागलपुर से दिल्ली जाने वाले यात्रियों ने भी पहले से बुकिंग करा रखी है। होली के बाद भागलपुर से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में भी वेटिंग टिकट मिल रहा है। हालांकि होली के बाद कोई ट्रेन रद्द नहीं रहेगी।

दादर के लिए एक स्पेशल ट्रेन की घोषणा, तिथि तय नहीं

मालदा टाउन से दादर के लिए एक होली स्पेशल ट्रेन की घोषणा की गई है। इसकी फिजिबिलिटी भी ली गई है। लेकिन अभी तक इसकी तिथि घोषित नहीं की गई है। इस ट्रेन के चलने से मुंबई से भागलपुर आने वाले यात्रियों को सहूलियत हो जाएगी। पहले इस ट्रेन को भागलपुर तक चलाने की ही बात हो रही थी। लेकिन भागलपुर यार्ड में ट्रेनों को रखने के लिए जगह कम होने के कारण इस ट्रेन को मालदा तक चलाने का निर्णय लिया गया है। अगर यह ट्रेन होली के बाद भी चलती है तो होली के बाद भागलपुर से जाने वाले यात्रियों को भी फायदा होगा।

Most Popular