आज देश में बड़े धूमधाम से होली का त्योहार मनाया जा रहा है। अगर आपको किसी जरूरी काम से ट्रेन में यात्रा करनी है। तो घर से निकलने से पहले ट्रेनों की लिस्ट देख लें। दरअसल भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। रेलवे ने शुक्रवार को परिचालन और रखरखाव के कारणों को देखते हुए 445 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है।
रेलवे द्वारा नवीनतम अधिसूचना के अनुसार आज (18 मार्च) को प्रस्थान करने वाली 424 ट्रेनें पूरी तरह से रद्द कर दी गई हैं। जबकि 21 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया। इंडियन रेलवे ने इससे पहले घोषणा की थी कि शुक्रवार को प्रस्थान करने वाली सात ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। एक ट्रेन के समय में बदलाव किया गया है।
इस बीच रेलवे अधिकारियों ने ट्रेनों के वास्तविक आगमन-प्रस्थान के लिए यात्रियों से enquiry.indianrail.gov.in/mntes या NTES एप चेक करने को कहा है। वहीं मध्य रेलवे ने कहा कि सीआर मुंबई और बलिया के बीच होली स्पेशल ट्रेनों के 22 फेरे चलाएगा। मध्य रेलवे होली के त्योहार के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए मुंबई और मऊ/करमाली/दानापुर और पुणे और करमाली के बीच 14 अतिरिक्त होली स्पेशल ट्रेनें भी चलाएगा।
ऐसे चेक करें रद्द ट्रेनों की लिस्ट
सबसे पहले enquiry.indianrail.gov.in/mntes पर जाएं।
Exceptional Trains ऑप्शन पर क्लिक करें।
कैंसिल, रिशेड्यूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट पर क्लिक करें।
लिस्ट चेक करके ही घर से बाहर निकलें।