उत्तर प्रदेश में मोरना स्थित नोएडा डिपो से अब दो साल तक कोई बस नहीं हटेगी और दीपावली तक डिपो को शासन से 50 नयी बसें भी मिलेंगी ताकि यात्रियों को बसों की संख्या की वजह से दिक्कत नहीं हो. इसकी जानकारी एक अधिकारी ने दी.
उन्होंने कहा कि नोएडा डिपो में करीब तीन महीने पहले तक 186 बसें थी. इनमें मे 42 बसें नीलामी के मानकों को पूरा करने के कारण रूट से हटा दी गईं. इसलिए अब डिपो में 144 बसें ही हैं. ये सभी साधारण और सीएनजी से चलने वाली बसें हैं.
डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक नरेश पाल सिंह ने कहा, ‘‘इनमें से 22 बसें पुरानी हैं, लेकिन इनके नीलामी के मानक दो साल बाद पूरे होंगे. इसलिए डिपो से इस अवधि में कोई बस नहीं हटेगी. उन्होंने कहा कि अभी बसें कम हैं. इसलिए बसों के फेरे बढ़ाए गए हैं.’’
उन्होंने कहा कि दीपावली से पहले 50 साधारण बसें मिलने की संभावना है. ऐसे में नए रूट पर बसों को शुरू किया जाएगा. जिन रूट पर बसों की कमी है, वहां बसों के फेरे बढ़ा दिए जाएंगे.
(इनपुट: भाषा)