रांची नगर निगम के मोरहाबादी क्षेत्र में तीन वेंडर मार्केट प्रस्तावित हैं. जहां विस्थापित वेंडरों को जल्द से जल्द स्थायी रूप से जगह उपलब्ध कराने के लिए निगम प्रयास कर रहा है. इसी के तहत अपर नगर आयुक्त कुंवर सिंह पाहन और उप नगर आयुक्त रजनीश कुमार ने मोरहाबादी में प्रस्तावित वेंडर मार्केट परियोजना स्थल का निरीक्षण किया.
उन्होंने कहा कि नया वेंडर मार्केट बन जाने के बाद हटाये गये सभी निबंधित वेंडरों को स्थायी जगह उपलब्ध करा दी जायेगी. जिससे वे बिना किसी परेशानी के अपना जीवनयापन कर सकेंगे.
साथ ही बताया कि मोरहाबादी मैदान के मुख्य स्टेज के समीप आम नागरिकों के मनोरंजन के लिए ओपन एयर थिएटर और साइकिल ट्रैक का भी निर्माण कराया जायेगा.
उन्होंने बापू वाटिका के पास चल रहे सौंदर्य कार्य का भी जायजा लिया. उन्होंने कार्य में गति लाने का निर्देश इंजीनियरों को दिया. मौके पर एक्जीक्यूटिव इंजीनियर गौतम सिन्हा समेत अन्य मौजूद थे.