होमदेशमोदी सरकार ने लिया फिर से बड़ा फैसला, राजपथ का बदल जाएगा...

मोदी सरकार ने लिया फिर से बड़ा फैसला, राजपथ का बदल जाएगा नाम, जानें अब क्या होगा

देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने बड़ा फैसला ले ली है. खबर के अनुसार, इस फैसले में राजपथ का नाम बदलने की तैयारी है. बता दें, केंद्र सरकार अब राजपथ का नाम कर्तव्य पथ रखेगी. इसके लिए एनडीएमसी ने राजपथ और सेंट्रल विस्टा लॉन का नाम कर्तव्य पथ करने के उद्देश्य से एक बैठक आयोजित कर रही है. इसका समय 7 सितंबर को निर्धारित की गई है.

इससे पहले भी मोदी सरकार ने जिस सड़क पर पीएम आवास स्थित है, उसका नाम भी रेसकोर्स रोड से बदलकर लोक कल्याण मार्ग कर दिया था. अब इंडिया गेट से लेकर राष्ट्रपति भवन तक राजपथ नाम से मशहूर सड़क को भी कर्तव्य पथ नाम से जाना जाएगा. औपचारिकताएं पूरी करने के लिए बुधवार को नई दिल्ली नगरपालिका परिषद की विशेष बैठक बुलाई गई है.

बैठक में नाम परिवर्तन पर मुहर लगने की संभावना
एनडीएमसी काउंसिल की बैठक प्रत्येक माह के तीसरे बुधवार को होती है, ऐसे में माह के शुरुआत में ही विशेष बैठक बुलाकर नाम परिवर्तन पर मुहर लगाए जाने की पूरी संभावना है. प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से पांच प्रण की घोषणा की थी. इनमें एक प्रण गुलामी के प्रतीकों को खत्म करने का भी था.

इंडिया गेट के पास लगाई गई है नेताजी की मूर्ति
ऐसे में इंडिया गेट के पास स्थापित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा से लेकर राष्ट्रपति भवन तक की पूरी सड़क कर्तव्य पथ के नाम से जानी जाएगी. इससे पूर्व भी प्रधानमंत्री आवास के लिए मशहूर सड़क का नाम रेसकोर्स रोड से बदलकर लोक कल्याण मार्ग किया गया था.

 

Most Popular