होमबिहारमोतिहारी के इस स्टेशन की बदलेगी सूरत, आधुनिक सुविधाओं से भरपूर होगी...

मोतिहारी के इस स्टेशन की बदलेगी सूरत, आधुनिक सुविधाओं से भरपूर होगी स्टेशन

मोतिहारी स्थित बापूधाम रेलवे स्टेशन की सूरत जल्दी बदलने वाली है। यात्रियों को इस स्टेशन पर काफी सुविधा मिलेगी। आपको बता दें कि बापूधाम रेलवे स्टेशन के दोनों प्लेटफार्म को पुनः निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही साथ स्टेशन पर नई बिल्डिंग का भी निर्माण होगा। स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर फूड प्लाजा खुलेगा। जिससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी। इन सभी निर्माणों के लिए भारतीय रेलवे द्वारा बापूधाम रेलवे स्टेशन के लिए नई टेंडर की स्वीकृति मिल गई है। जल्दी जल्दी टेंडर विज्ञापित किए जाएंगे । बापूधाम रेलवे स्टेशन के अलावा मेसी चकिया पिपरा और जीवधारा स्टेशन के मुख्य द्वार को सौंदर्यकरण बनाने की प्रक्रिया के लिए टेंडर को स्वीकृति मिल चुकी है। जल्द ही इन सभी कार्यों की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

बता दे कि कुड़िया, कुंवरपुर चिंतामनपुर हप्पूरनाग और बंगरी हॉल्ट पर दोहरीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है। इसमें इसमें नई सुविधा के साथ-साथ नए फुट ब्रिज का भी निर्माण किया जा रहा है। रेलवे अधिकारी ने बताया कि बापूधाम रेलवे स्टेशन पर जल्द ही यात्रियों को वाईफाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी इसके अलावा आधुनिक सुविधा से लैस होगा यह रेलवे स्टेशन। इन सभी स्टेशनों पर दोहरीकरण का कार्य की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। उम्मीद है कि इस वर्ष कार्य को पूरा कर दिया जाएगा।

बरौनी जंक्शन पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए तीन ऑटोमेटिक वेल्डिंग मशीन लगाया गया है। जिसमें से दो मशीन बरौनी जंक्शन के मुख्य रेलवे बुकिंग ऑफिस के पास लगाया गया है तो वहीं एक पूछताछ काउंटर के समीप लगाया है। बता दें कि इससे अनारक्षित बोगियों में अनारक्षित टिकट के लिए यात्री खुद ही अपना टिकट कटवा सकेंगे यात्रियों को लाइन में लगने से छुटकारा मिलेगा। इसके साथ ही इन तीनों मशीनों का इंस्टॉलेशन, इलेक्ट्रिक कनेक्शन, और अन्य तकनीकी कार्य के लिए बरौनी जंक्शन से टेक्नीशियन इस महीने के अंत में आकर इन तीनों वेंडिंग मशीन को चालू कर देंगे। अधिकारी बताते हैं कि इस महीने के अंत तक यात्रियों को टिकट वेंडिंग मशीन इस्तेमाल करने की सुविधा मिल सकेगी।

ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन से सामान्य रूप में लोग अनारक्षित टिकट नहीं ले पाएंगे, बल्कि ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन से टिकट लेने के लिए यात्रियों को रेलवे बुकिंग काउंटर से न सिर्फ पहले एक स्मार्ट कार्ड बनवाना होगा। बल्कि यात्रियों को इस स्मार्ट कार्ड को समय-समय पर जरूरत के अनुसार रिचार्ज भी करवाते रहना होगा। स्मार्ट कार्ड में जब तक पर्याप्त राशि नही रहेगा यात्री इस मशीन की सहायता से अपने मनचाहे स्टेशनों के लिये टिकट नहीं ले सकते हैं।

Most Popular