मिथिलांचल को एक और एयरपोर्ट की सौगात मिल सकती है। दरभंगा एयरपोर्ट के बाद मोतिहारी एयरपोर्ट को विकसित करने की कवायद तेज हो गई है। एयरपोर्ट को विकसित करने का प्रस्ताव बनाया जा रहा है। यहां से छोटे प्लेन उड़ान भर सकेंगे। इसके लिए 40 एकड़ जमीन पर एयरपोर्ट विकसित किया जाना है। इसके लिए एयरपोर्ट के पास 30 एकड़ जमीन है। इसके पास की राज्य सरकार की जमीन को मिलाकर 40 एकड़ जमीन पर एयरपोर्ट विकसित किया जाएगा। इसकी लंबाई 700 मीटर होगी। अमीन द्वारा जमीन की पैमाइश की जा रही है। एक-दो दिनों में नक्शा भी तैयार कर लिया जाएगा। अमीन को खाता, खेसरा और रकवा की सूची बनाने के लिए कहा गया है। कर्मचारी से सभी खाता और खेसरा का मिलान कराया जाएगा। इसके बाद प्रस्ताव बनाकर कमिश्नर कार्यालय को भेजा जाएगा।
दरअसल, एयरपोर्ट के आसपास की जमीन का लगातार अतिक्रमण किया जा रहा था। ऐसे में जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटवाकर इस एयरपोर्ट को विकसित करने में लगा है। डीएम एसके अशोक ने बताया कि मोतिहारी में छोटे हवाई अड्डा के लिए पर्याप्त जगह है। जिसे डेवलप करने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा जा रहा है। दस दिनों में प्रस्ताव भेज दिया जाएगा। हवाई अड्डा की स्वीकृति मिलने से शहर का विकास हो सकेगा।
दरभंगा एयरपोर्ट शुरू होने पर शहरवासी यहां के एयरपोर्ट को विकसित करने की मांग कर रहे थे। लोगों ने पूर्व में डीएम को भी आवेदन दिया था। इसके आधार पर यहां के एयरपोर्ट को विकसित करने की प्रक्रिया शुरू हुई है। हवाई अड्डा के बनने से यहां रोजगार के अवसर का सृजन होगा। लोगों को अलग-अलग तरह के रोजगार मिल सकेंगे। गत दिन मुजफ्फरपुर में आयोजित आयुक्त की बैठक में स्थानीय अधिकारियों ने लोगों की मांग को उन तक रखा था। अधिकारियों ने बताया था कि मोतिहारी में हवाई अड्डा के लिए पर्याप्त जमीन है।