अनुष्का शर्मा बहुत जल्द मां बनने वाली हैं और फिलहाल वो अपनी प्रेंग्नेंसी पीरियड को एन्जॉय कर रही है। इसी कड़ी में उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की, जिसपर उनके पति विराट कोहली ने भी कमेंट किया।
अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रेंग्नेंसी की एक को पोस्ट करते हुए लिखा, “जब आप एक जीवन देने जा रहे होते हो, तो इससे ज्यादा वास्तविक और कुछ नहीं हो सकता है। जब यह आपके नियंत्रण में नहीं है, तो वास्तव में क्या है?” इसके जवाब में विरोट कोहली ने लिखा, मेरा पूरा संसार एक फ्रेम में आ गया है।”
पिछले माह अगस्त में विराट और अनुष्का ने बताया था कि जनवरी 2021 में उनके घर नन्हा मेहमान आएगा। विराट ने पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा था, ‘और फिर, हम तीन थे! जनवरी 2021 में आ रहा है।’
हाल ही में जब एक बार विराट से पूछा गया कि जनवरी में आपके घर नया मेहमान आने वाले हैं तो आपको कैसा लग रहा है? इस सवाल का जवाब देते हुए विराट ने कहा था कि जब से उन्हें इस बारे में पता चला तब से उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है। उन्होंने कहा था, ‘यह अविश्वसनीय अहसास है। हम कैसा महसूस कर रहे हैं, इसको शब्दों में व्यक्त करना मुश्किल है।’