बॉलीवुड एक्टर सलमान खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह फैन्स के लिए कुछ न कुछ पोस्ट शेयर करते रहते हैं। अब उन्होंने अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर की है जिसे बहुत पसंद किया जा रहा है। फोटो में सलमान खान साइकिल चलाते हुए नजर आ रहे हैं। कोरोना को ध्यान में रखते हुए सलमान खान ने मास्क पहन रखा है।
सलमान खान के लुक की बात करें तो उन्हें डार्क ग्रे कलर की स्वेटशर्ट और ग्रे शॉर्ट्स पहना हुआ है। इसके अलावा वह कैप पहने हुए दिख रहे हैं। उन्होंने फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, सुरक्षित रहे। सलमान की इस पोस्ट पर उनके फैन्स कॉमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
मनोज बाजपेयी ने किया भोजपुरी रैप, रिलीज होते ही वायरल हुआ सॉन्ग ‘बंबई में का बा’
इन दिनों सलमान खान रिएलिटी शो बिग बॉस 14 को लेकर सुर्खियों में हैं। कुछ समय पहले शो का प्रोमो रिलीज किया गया था, जिसे बहुत पसंद किया गया। सलमान खान के इस शो का इंतजार लोग बेसब्री से कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि मेकर्स ने इस बार बिग बॉस की थीम लॉकडाउन रखी है।
कंगना रनौत के सपोर्ट में उतरीं श्वेता सिंह कीर्ति ने की ‘राम राज’ की डिमांड, ट्रोल्स बोले- कहां गए सुशांत के लिए इंसाफ के नारे?
रिपोर्ट्स की मानें तो ‘बिग बॉस 14’ को अब सिंतबर की जगह अक्टूबर में शुरू किया जाएगा। इसकी वजह मुंबई में लगातार हो रही भारी बारिश बताया गया है। यह भी कहा गया कि तेज बारिश के कारण ‘बिग बॉस’ के सेट को काफी नुकसान हुआ था इसलिए शो को एक महीने आगे के लिए शिफ्ट कर दिया गया है।
गौरतलब है कि ‘बिग बॉस 14’ के कंटेस्टेंट्स के लिए जैसमीन भसीन, पवित्र पुनिया, इजाज खान और नैना सिंह के नाम सामने आ रहे हैं। सभी कंटेस्टेंट्स को पहले क्वारंटाइन किया जाएगा, इसके बाद शो में एंट्री मिलेगी। पूरे घर को सैनिटाइज किया जाएगा।