होमदेशमहीनों से रदद् ट्रेनों को परिचालित करने का आदेश, इन जिलों...

महीनों से रदद् ट्रेनों को परिचालित करने का आदेश, इन जिलों के लिए शुक्रवार से चलेगी एक्सप्रेस ट्रेनें

भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों के परिचालन को रदद् किया है। रेल से यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर है रेलवे ने कटिहार से सिलीगुड़ी चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस को फिर से परिचालन करने का अधिसूचना जारी किया है। बताया जा रहा है कि कटिहार से सिलीगुड़ी और सिलीगुड़ी से कटिहार चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस को 18 फरवरी से 31 मार्च तक परिचालक करने पर रोक लगा दिया था। इसी संबंध में रेलवे ने एक अधिसूचना जारी किया है।

जिसमें बताया गया है कि 4 मार्च से कटिहार से सिलीगुड़ी सिलीगुड़ी से कटिहार चलने वाली ट्रेन संख्या 15720 और 15719 को परिचालित करने का आदेश दिया है। इस ट्रेन के परिचालित हो जाने से कटिहार सालामारी बारसोई किशनगंज सोनौली, अन्य जगहों के यात्रियों को सफर करने में सहूलियत मिलेगी।

बिहार से दिल्ली के लिए अब हर दिन चलेंगी एक्सप्रेस ट्रेनें

रेलवे ने बिहार से दिल्ली रूट पर नियमित ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया है। पूर्व मध्य रेलवे ने अपना शेड्यूल भी जारी कर दिया है। इसके अनुसार राजधानी पटना से दिल्ली जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस अब सात मार्च से हर दिन चलेगी। इस्लामपुर से नई दिल्ली जाने वाली मगध एक्सप्रेस आठ मार्च से नियमित परिचालित होगी। नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस 17 मार्च से नियमित चलेगी। इन ट्रेनों के हर दिन परिचालित होने से दिल्ली-बिहार और बिहार-दिल्ली के यात्रियों को काफी सहूलियत होगी।

खासतौर पर होली के मद्देनजर यह यात्रियों के लिए बहुत लाभकारी साबित होने वाला है। इन ट्रेनों अब नियमित आरक्षण भी होगा। बता दें कोहरे एवं अन्य कुछ कारणों से पूर्व मध्य रेलवे ने 16 दिसंबर से 31 मार्च तक कई ट्रेनों का नियमित परिचालन स्थगित किया था। कई स्पेशल ट्रेनों का आवागमन कम कर दिया गया था। ट्रेनें एक से तीन दिनों तक के लिए रद्द की गईं थीं।

Most Popular