होमUncategorizedमहिला दिवस में महिलाओं के हाथ मे सौंपी इन सभी क्षेत्रों के...

महिला दिवस में महिलाओं के हाथ मे सौंपी इन सभी क्षेत्रों के कमान

8 मार्च यानी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस दुनिया भर में आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का जश्न चल रहा है। इस खास मौके पर बिहार ने भी महिलाओं के सशक्तिकरण और मजबूती की तस्वीर को अपने ही नजरिए से बयां करने की एक कोशिश की है, जिसके तहत आज आसमान से लेकर जमीन तक हर जगह महिला के नाम का ही परचम लहराएगा। इस खास महिला दिवस के मौके पर एयर ट्रेफिक कंट्रोल, कम्युनिकेशन नेविगेशन सर्विलांस के साथ-साथ पटना एयरपोर्ट की कमान भी आज महिलाओं के ही हाथ में है।

आज इन सभी खास जिम्मेदारियों के साथ महिलाएं अपने नाम का परचम लहराएंगी। इनकी कमान महिलाओं के हाथ में होने के कारण हवाई जहाजों की लैंडिंग से लेकर उसकी उड़ान तक सब कुछ महिलाएं ही नियंत्रित करेंगी। बता दे इस खास मुहिम को लेकर पटना के निर्देशक का कहना है कि महिला अधिकारियों ने अपने कौशल के जरिए अपने नाम का लोहा दुनिया भर में महिला बनवाया है। महिलाओं को एयर कंट्रोल और कम्युनिकेशन की जिम्मेदारी उनकी कामयाबी और सशक्तिकरण के चलते दी गई है, लेकिन सुरक्षा और तकनीकी कारणों से पूरी कमान उनके हाथ में नहीं सौंपी गई है।

बता दे हवाई जहाज के अलावा भारतीय रेलवे ने भी यह जिम्मेदारी आज महिलाओं के हाथ में सौंप दी है। बता दें समस्तीपुर रेल मंडल ने पहले ही इसकी पूरी तैयारी कर ली है, जिसके मद्देनजर समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर आज महिलाएं जिम्मेदारी संभालेंगी। साथ ही पटना-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस के समस्तीपुर स्टेशन पहुंचते ही उसका पूरा कंट्रोल महिलाओं के हाथ में चला जाएगा। टिकट चेकिंग से लेकर ट्रेन पायलट तक की पूरी जिम्मेदारी महिलाओं के हाथ में होगी।

Most Popular