देश में लगातार चीजों की कीमत में इजाफा हो रही है. महंगाई की संकट के बीच एक अच्छी खबर सामने आ रही है. बता दें जीएसटी कलेक्शन (GST Collection July 2022) से लगातार पांचवें महीने जीएसटी कलेक्शन 1.40 लाख करोड़ रुपये के ऊपर रहा है. वित्त मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार जुलाई के महीने में जीएसटी कलेक्शन 1,48,995 करोड़ रुपये का हुआ. पिछले साल जुलाई की तुलना में इस बार कलेक्शन 28% अधिक है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार पिछले साल इस महीने में जीएसटी कलेक्शन 1,16,393 करोड़ रुपये का हुआ था.
अप्रैल में 1.68 लाख करोड़ रुपये कलेक्शन
जुलाई का जीएसटी कलेक्शन अप्रैल के बाद सबसे अधिक है. इस साल अप्रैल में सरकार ने जीएसटी कलेक्शन के जरिए 1.68 लाख करोड़ रुपये इकट्ठा किया था. बता दें, तब पहली बार जीएसटी कलेक्शन 1.50 लाख करोड़ रुपये का हुआ था.
₹1,48,995 crore gross GST revenue collected in the month of July 2022
GST Revenue collection for July second highest ever & 28% higher than the revenues in the same month last year
Read details: https://t.co/TdZTWLNVxT pic.twitter.com/bkfMGSwqao
— PIB India (@PIB_India) August 1, 2022
जुलाई के जीएसटी कलेक्शन में सीजीएसटी 25,751 करोड़ रुपये, एसजीएसटी (SGST) 32,807 करोड़ रुपये और IGST 79,518 करोड़ रुपये थी. जबकि शेष 10,920 करोड़ रुपये कलेक्ट हुआ है. वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि लगातार पांचवें महीने जीएसटी कलेक्शन 1.40 लाख करोड़ रुपये के ऊपर रहा है. जीएसटी काउंसिल द्वारा लिए गए फैसलों का असर साफ दिख रहा है. हर एक महीने लगातार जीएसटी कलेक्शन में ग्रोथ दिखाई दे रहा है. समीक्षाधीन अवधि में वस्तुओं के आयात से राजस्व में 48 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई. घरेलू लेनदेन (सेवाओं के आयात सहित) से राजस्व पिछले वर्ष के इसी महीने की तुलना में 22 प्रतिशत अधिक था.
अबतक के जीएसटी के टाॅप 5 कलेक्शन
अप्रैल 2022 – 1,67,540 करोड़ रुपये
जुलाई 2022 – 1,48,995 करोड़ रुपये
मार्च 2022 – 1,42,095 करोड़ रुपये
जनवरी 2022 – 1,40, 986 करोड़ रुपये
मई 2022 – 1,40,885 करोड़ रुपये