महंगाई की मार ने आम लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. घरेलू सामान से लेकर ईंधन तक की कीमत में इजाफा हुआ है. इस बीच एक अच्छी खबर सामने आ रही है. बता दें, सरकारी तेल एवं गैस कंपनियों ने रसोई गैस की कीमतों में संशोधन किया है. हालांकि इससे आम घरेलू उपभोक्ताओं को राहत नहीं मिलने वाली. क्योंकि घरेलू रसोई गैस की कीमतें यथावत रखी गई हैं, हालांकि कामर्शियल सिलेंडर की कीमत में 250 रुपये तक की बड़ी राहत दी गई है. नई दरें एक सितंबर से प्रभावी हो गई हैं. 14.2 किलो वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में कोई घट-बढ़ नहीं की गई है. इसकी कीमत 1151.00 रुपये ही रखी गई है. वहीं पांच किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत भी पूर्व की तरह 423.50 रुपये ही छोड़ दी गई.
10 किलो वाले कंपोजिट सिलेंडर की कीमत भी यथावत
बिहार एलपीजी डीलर्स एसोसिएशन के महासचिव डाक्टर रामनरेश सिन्हा ने कहा कि 10 किलो वाले कंपोजिट सिलेंडर की कीमत भी 826.50 रुपये पर ही स्थिर रखी गई है. अगस्त में भी यही कीमत थी. हालांकि 19 किलो वाले कामर्शियल सिलेंडर की कीमत 2250.00 रुपये से घटाकर 2150.00 कर दी गई है. इसकी कीमत में 100 रुपये की राहत दी गई है. इसी तरह से 45.5 किलो वाले कामर्शियल सिलेंडर की कीमत 5618.00 रुपये से घटाकर 5368.00 रुपये कर दी गई है. इसकी कीमत में 250 रुपये की राहत मिली है. नई दरें एक सितंबर से प्रभावी हो गई हैं.
हर महीने एक तारीख को होती है समीक्षा
गौरतलब है कि हर महीने की एक तारीख को समीक्षा के बाद गैस सिलेंडरों की कीमतों में बदलाव किया जाता है. पिछले महीने यानी एक अगस्त को भी कॉमर्शियल सिलेंडरों की कीमतों में गिरावट आई लेकिन घरेलू उपभोक्ताओं को मायूसी हाथ लगी. इस बार भी ऐसा ही हुआ है. बता दें कि Import Parity Price Formula के आधार पर एलपीजी की कीमतें तय की जाती हैं. इसमें आयातक की अनुमानित कीमत, टैक्स, माल ढुलाई आदि को जोड़कर कीमत तय की जाती है.