खास बात है कि इस गाने को खेसारी ने आवाज दी है. वहीं इस पर जिया खान ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दी है. ये गाना भोजपुरी फिल्म ‘दिलवाले’ का है. यूं तो इस फिल्म के कई गाने लोगों को पसंद आए हैं लेकिन इसके एक खास गाने- भतर कटनी को दर्शकों को कुछ ज्यादा ही पसंद आया है. इस गाने को 2020 के हिट गानों में गिना जा रहा है. वहीं इस गाने में जिया खान के डांस को जबरदस्त तारीफें भी मिल रही हैं. यहां देखें धूम मचा रहा ये भोजपुरी गाना-
इस गाने में जिया खान पिंक और सिल्वर रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. जिया एक ही कमरे में डांस कर रही हैं लेकिन उनके मूव्स कमाल के हैं. वहीं उनका डांस उतना ही इंप्रेसिव है. इस गाने में खेसारी की आवाज को भी खूब तारीफें मिल रही हैं. इस गाने को 3,002,179 व्यूज मिल चुके हैं यानी इस वीडियो को अब तक 3 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. गाने के बोल पवन पांडे ने लिखे हैं और इसे म्यूजिक घुंघरू जी ने दिया है. इस गाने को सम्राट- माया ने डायरेक्ट किया है.