भारतीय रेल के उत्तर रेलवे जोन ने यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कई ट्रेनों में स्थाई रूप से डिब्बों की संख्या बढ़ाने का ऐलान किया है। इन ट्रेनों में छपरा-मथुरा एक्सप्रेस, छपरा-दिल्ली एक्सप्रेस, लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, यशवंतपुर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, हुबली-वाराणसी एक्सप्रेस शामिल हैं।
बता दे कि उत्तर रेलवे ने इस विषय पर एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा है कि इन ट्रेनों में जरूरत के हिसाब से स्थाई रूप से स्लीपर क्लास, थर्ड एसी, सेकेंड एसी और जनरल क्लास के डिब्बे बढ़ाए जा रहे हैं।
इन ट्रेनों मे लगेगी अतिरिक्त डब्बे
छपरा और मथुरा के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या- 22531/22532, छपरा-मथुरा-छपरा एक्सप्रेस 10 जून, 2022 से एक एक्स्ट्रा थर्ड क्लास एसी डिब्बे के साथ चलाई जाएगी।
छपरा से दिल्ली के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या- 15116, छपरा-दिल्ली एक्सप्रेस 11 जून, 2022 से एक एक्स्ट्रा थर्ड क्लास एसी कोच के साथ चलाई जाएगी।
दिल्ली से छपरा के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या- 15115, दिल्ली-छपरा एक्सप्रेस 12 जून, 2022 से एक एक एक्स्ट्रा थर्ड एसी कोच के साथ चलाई जाएगी।
लखनऊ से चंडीगढ़ के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या- 15011, लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 15 जून, 2022 से एक एक्स्ट्रा सेकेंड क्लास एसी और एक एक्स्ट्रा जनरल क्लास कोच के साथ चलाई जाएगी।
हुबली से वाराणसी के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या- 17323, हुबली-वाराणसी एक्सप्रेस 10 जून, 2022 से एक एक्स्ट्रा स्लीपर क्लास कोच के साथ चलाई जाएगी।
वाराणसी से हुबली के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या- 17324, वाराणसी-हुबली एक्सप्रेस 12 जून, 2022 से एक एक्स्ट्रा स्लीपर क्लास कोच के साथ चलाई जाएगी।